रामपुर: वेंडर का लोहा पट्टी में मिला शव, फैली सनसनी

रामपुर: वेंडर का लोहा पट्टी में मिला शव, फैली सनसनी

रामपुर,अमृत विचार: ट्रेन में चलने वाले वेंडर का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। उसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जहां परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

जिला मुरादाबाद निवासी संजीव ट्रेन में वेंडर का काम करता था। परिजनों का कहना है कि जिला बरेली के थाना इज्जत नगर के परवाना नगर में संजीव की शादी हुई थी। उसकी पत्नी मायके आई हुई है। वह शनिवार रात को मुरादाबाद से राप्ती गंगा एक्सप्रेस से ससुराल के लिए रवाना हो गए थे,

लेकिन सुबह को उसका शव मिलक के लोहा पट्टी के पास मिलने पर सनसनी फैल गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जहां परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस हर पहलू पर गंभीरता से जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें- रामपुर: ट्रैक्टर ट्राली और टेंपों की भिड़त में एक की मौत, दो घायल