रामपुर: ट्रैक्टर ट्राली और टेंपों की भिड़त में एक की मौत, दो घायल

रामपुर,अमृत विचार: बिलासुपर के खानपुर रोड पर ट्रैक्टर ट्राली और टेंपो की शनिवार रात को भिड़त हो गई। जिसमें टेंपो चालक की मौत हो गई। दो लोग घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया। टेंपो चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिलक के पुरैनिया कला निवासी विशाल उम्र 26 पेशे से टेंपो चालक था। वह शनिवार शाम को टेंपो से अपने दो रिश्तेदारों के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए बिलासपुर जा रहे थे कि खानपुर गांव के पास ट्रैक्टर ट्राली से भिड़त हो गई। जिसमें पवन की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि उसमें सवार दो लोग घायल हो गए। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पवन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पवन के परिजन अस्पताल पहुंच गए। जहां सभी का रो रोकर बुरा हाल है।
ये भी पढ़ें- रामपुर: राज्यरानी ट्रेन पर अज्ञात व्यक्ति ने मारा पत्थर, जांच में जुटी RPF