रामपुर: राज्यरानी ट्रेन पर अज्ञात व्यक्ति ने मारा पत्थर, जांच में जुटी RPF

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

रामपुर, अमृत विचार: शनिवार शाम करीब 7:20 बजे राज्यरानी ट्रेन पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने पत्थर मार दिया। केट्रोल से मैसेज पास होने के बाद आरपीएफ इंचार्ज शिखा मलिक मौके के लिए रवाना हो गई है। इस घटना के बाद पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया है। इससे पहले भी कई अन्य ट्रेनों पर पत्थर मारे जाने की घटना घटित होती है। 

शनिवार शाम को करीब आठ बजे राज्यरानी ट्रेन बरेली से रामपुर रही कि इस दौरान बीच में शहजादनगर के पास किसी व्यक्ति द्वारा ट्रेन पर पत्थर मार दिया। उसके बाद ट्रेन रामपुर स्टेशन पर कुछ देर रुकने के बाद मुरादाबाद की ओर रवाना हो गई। ट्रेन रवाना होने के बाद कंट्रोल से मैसेज पास हुआ कि शहजादनगर के पास किसी व्यक्ति ने राज्यरानी ट्रेन पर पत्थर मार दिया है।

मैसेज मिलते ही उसके बाद आरपीएफ इंचार्ज शिखा मलिक अपनी टीम के साथ शहजादनगर के लिए रवाना हो गई है। उन्होने बताया कि मौके पर जाकर मामले की जांच की जा रही है। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

ये भी पढ़ें- रामपुर: पाकिस्तान से लड़ने की हुंकार भरने वाले हेड कांस्टेबल का ट्रांसफर, अनुशासनहीनता बना वजह

संबंधित समाचार