Mahoba: वैन में अचानक लगी आग, आठ बाराती बुरी तरह झुलसे, हालत गंभीर, झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर
महोबा, अमृत विचार। कोतवाली कुलपहाड़ क्षेत्र के ग्राम मुहारी से कार में सवार होकर बारात में जाते समय अचानक शार्ट सर्किट से चार पहिया वाहन में आग लग गई, जिससे दूल्हा का पिता भाई सहित करीब आठ लोग गंभीर रुप से झुलस गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला लेकिन वाहन में फसे लोग आग के कारण सभी लोग बुरी तरह से झुलस गए थे, जिन्हें सीएचसी ले जाया गया, जहां से घायलों की हालत नाजुक होने पर मेडिकल कालेज झांसी के लिए रेफर कर दिया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
ग्राम मुहारी निवासी रामसेवक ;50) अपने छोटे पुत्र कालीचरण के विवाह समारोह में शामिल होने वाले बारातियों को बस द्वारा मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के हरपालपुर थाना अंतर्गत रानीपुर कैमाहा निकालकर अंत में वैन द्वारा आठ लोगों के साथ वह भी चल दिया। सभी हंसी खुशी दुल्हन के घर जा रहे थे, लेकिन अचानक महोबकंठ के ग्राम तेईया के समीप वैन में शार्ट सर्किट के चलते आग लग गई और वैन चालक का संतुलन बिगड़ गया। कार बेकाबू होकर सड़क किनारे बनी खाई में गिरकर पलट गई और वाहन में आग लग गई। आग लगते ही आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घटना स्थल पहुंचकर आग की परवाह किए बिना फंसे लोगों को बचाने में लग गए।
लेगों ने वैन में फंसे लोगों को किसी तरह बाहर निकाला लेकिन आग के उग्र रुप धारण किए जाने के कारण दूल्हे के पिता रामसेवक (50) बड़ा भाई रमेश (28) सनी पासवान (17) जयहिंद (25) कैमरामैन विपिन राजपूत (17) चालक जगत सिंह यादव (40) जगदेव (36) और मुन्ना पासवान (45) शामिल हैं। घटना की जानकारी पर उपजिलाधिकारी अनुराग प्रसाद और सीओ हर्षिता गंगवार रात में ही अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना। उन्होंने परिजनों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। प्रशासन ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। सभी घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज झांसी मेडिकल कॉलेज में जारी है।
