फार्मा कंपनियों को लगा तगड़ा झटका, राष्ट्रपति ट्रंप के इस एलान से भारत पर पड़ेगा दबाव, GTRI की रिपोर्ट में आया सामने
नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दवाओं की कीमतों में 30-80% की कटौती करने के लिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करने की योजना से वैश्विक स्तर पर कीमतों में समायोजन हो सकता है। आर्थिक शोध संस्थान GTRI ने यह आशंका जाहिर करते हुए कहा कि ऐसे में दवा कंपनियां भारत जैसे कम कीमत वाले देशों पर दाम बढ़ाने के लिए दबाव डाल सकती हैं।
अमेरिका के इस कदम से भारत जैसे कम कीमत वाले देशों में दवाओं के दाम बढ़ सकते हैं, क्योंकि कंपनियां इन देशों से नुकसान और शोध एवं विकास (R&D) लागत की वसूली करना चाहेंगी। ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (जीटीआरआई) के संस्थापक अजय श्रीवास्तव ने सोमवार को कहा, ‘‘इससे वैश्विक स्तर पर कीमतों का फिर से मूल्यांकन होने की आशंका है, क्योंकि दवा कंपनियां व्यापार वार्ता के जरिये पेटेंट कानूनों को कड़ा करके भारत जैसे किफायती बाजारों पर कीमतें बढ़ाने के लिए दबाव बना रही हैं।’’
उन्होंने कहा कि ट्रंप की मूल्य निर्धारण नीति एक चेतावनी होनी चाहिए, क्योंकि दवा कंपनियों को पश्चिम में सख्त मूल्य नियंत्रण का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में वे भारत जैसे बाजारों में कीमतें बढ़ाने की कोशिश करेंगी।
ये भी पढ़े : Stock Market Close: शेयर बाजार में धुआंधार तेजी, Sensex 2,975 पॉइंट पर Nifty 24,924 के पार
