पीलीभीत: मेडिकल कराकर वापस थाने ले गए दरोगा और कमरे में बंद करके पीटा...मैजिक चालक ने लगाए आरोप
पीलीभीत, अमृत विचार: बरखेड़ा पुलिस द्वारा शांतिभंग की आशंका में चालान कर भेजे गए मैजिक चालक ने न्यायालय एसडीएम सदर में शरीर पर आई कुछ चोटों का हवाला देते हुए पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाया। इस पर एसडीएम न्यायालय से हुए आदेश के बाद पुन: मेडिकल परीक्षण मेडिकल कॉलेज में कराया गया। अब मैजिक चालक ने बरखेड़ा थाने में तैनात दरोगा की शिकायत भाजपा विधायक समेत पुलिस अधिकारियों व मानवाधिकार आयोग में की है।
बरखेड़ा थाना क्षेत्र के पतरासा कुंवरपुर के निवासी राजेश कुमार पुत्र स्वर्गीय हीरालाल ने भाजपा विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद को दिए शिकायती पत्र में बताया कि वह मैजिक चलाकर परिवार का भरण पोषण करते हैं। मैजिक के समस्त कागजात पूर्ण है। उसके बावजूद बरखेड़ा थाने के एक दरोगा परेशान करते हैं। अवैधानिक तरीके से मैजिक ले जाने की कोशिश करते हैं।
ऐसा न करने पर बेवजह चालान कर दिया जाता है। 11 मई की दोपहर करीब एक बजे वह मैजिक से सवारी लेकर बीसलपुर से पीलीभीत जा रहे थे। बरखेड़ा ब्लॉक चौराहा पर दरोगा ने रोक लिया। कागज पूरे होने पर भी पांच हजार रुपये की मांग की।
जब रुपये देने से मना किया तो गाली गलौज करते हुए मैजिक से खींचकर थाना बरखेड़ा ले गए और बेवजह चालान कर दिया। आरोप है कि सीएचसी में मेडिकल कराने के बाद उसे वापस थाने लाए और फिर कमरे में बंद करके पटे से मारपीट की।
उनका चालान न्यायालय एसडीएम बीसलपुर के लिए किया गया लेकिन एसडीएम बीसलपुर के न होने पर उन्हें पीलीभीत भेजा गया। एसडीएम पीलीभीत न्यायालय में उन्होंने अपनी चोटें दिखाई और पुन: मेडिकल कराने का आग्रह किया। इसके बाद दोबारा जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया गया।
दरोगा ने किसी तरह की कार्रवाई करने पर मारने व झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी है। शिकायतकर्ता का कहना है कि उनका ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड, बेल्ट अभी भी थाने पर जमा है। जब उसे लेने के लिए भाई पहुंचा तो दरोगा ने उसे भी धमकाकर भगा दिया।
दरोगा से भविष्य में खुद को खतरा जताते हुए न्याय की गुहार लगाई है। विधायक बरखेड़ा स्वामी प्रवक्ता नंद ने एसपी से मामले की जांच कराकर कार्रवाई के लिए कहा है। उधर, शिकायतकर्ता ने मुख्यमंत्री पोर्टल, मानवाधिकार आयोग, एडीजी, आईजी और एसपी से भी शिकायत की है।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: बरात में विवाद के बाद महिलाओं पर कार चढ़ाने वाले दो लोगों को भेजे जेल, ASP ने गांव पहुंचकर जुटाई जानकारी
