बाराबंकी: दिनदहाड़े बंद घर से लाखों के जेवर नकदी चोरी, बेटे की शादी के लिए रखा था सामान

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। दरियाबाद थाना क्षेत्र के मथुरा नगर मोहल्ले में रविवार को शातिर चोरों ने दिनदहाड़े एक बंद घर को निशाना बनाया और लाखों रुपये के जेवरात व नकदी लेकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार मथुरा नगर निवासी राजकुमार सोनी रविवार को अपने किसी कार्य से घर से बाहर गए हुए थे और उनकी पत्नी व पुत्री भिटरिया गई हुई थीं। इस दौरान दोपहर लगभग 1 बजे से 4 बजे के बीच अज्ञात चोरों ने बंद घर का ताला तोड़कर भीतर प्रवेश किया और अंदर की दो अलमारियों और तीन संदूकों के ताले तोड़कर नकदी व जेवरात चोरी कर लिए।

राजकुमार के अनुसार, उनके पुत्र की शादी की तैयारी हेतु रखे गए लगभग 40,000 रुपये नकद, दो सोने की अंगूठी, एक मंगलसूत्र, एक झाला, चार जोड़ी टप्स, एक सोने की बिंदी, दो ओम का ठप्पा, चांदी की लगभग 150 ग्राम की पाजेब, चार जोड़ी पायल, तीन चांदी की अंगूठी और छह जोड़ी बिछिया चोरी हो गई हैं।

घटना की सूचना राजकुमार की पुत्री द्वारा तत्काल डायल 112 पर दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। प्रभारी निरीक्षक दरियाबाद ने बताया कि प्रकरण की जांच की जा रही है, जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी की जाएगी।

संबंधित समाचार