Buddha Purnima 2025 : जिले में बुद्धम शरणं गच्छामि की गूंज, हर्षोल्लास के साथ मनाई गई बुद्ध पूर्णिमा

Buddha Purnima : भगवान बुद्ध की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ बुद्ध पूर्णिमा का पर्व जिलेभर में पूरी श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भक्तों ने प्रभात फेरी निकालने के साथ ही बुद्ध वंदना की। इस दौरान पूरा माहौल बुद्धम शरणं गच्छामि से गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने इस मौके पर तथागत बुद्धमठ समिति की ओर से कुशीनगर मोहल्ले समेत तमाम स्थानों पर सुबह प्रभात फेरी निकालने के साथ ही पटेल तिराहे, अंबेडकर पार्क समेत कई स्थानों पर बुद्ध वंदना के साथ भंडारे का आयोजन भी किया।
डॉ भीमराव अंबेडकर मेमोरियल सेवा समिति/पार्क-स्मारक अनुरक्षण समिति द्वारा नाका सतरिख स्थित डॉ अम्बेडकर पार्क में तथागत गौतमबुद्ध की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। पूर्व सांसद उपेंद्र सिंह रावत एवं समिति के अध्यक्ष रत्नेश कुमार ने तथागत बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं दीपांजलि के साथ ही बुद्ध वन्दना, त्रिशरण, पंचशील का पाठ करके खीरदान (भण्डारे) का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उपेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि भारत बुद्ध की संस्कृति का देश है। बुद्ध के विचारों पर चलकर भारत विश्व गुरु बना। उन्होंने कहा कि हमें शांति, मानवता के साथ जीने के लिए बुद्ध के बताए मार्ग पर चलना होगा। इस मौके पर समिति के महासचिव राम औतार ने बुद्ध वन्दना, पंचशील का पाठ कराया। समिति के कोषाध्यक्ष के संयोजन में दिन भर चले खीरदान में सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। समिति के उपाध्यक्ष अमरेश बहादुर, देव कुमार गुप्ता और भानुप्रताप सिंह(शिवम) समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।
पटेल तिराहे पर लार्ड बुद्धा सोसायटी के सदस्यों द्वारा विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी बुद्ध जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भंडारे का कार्यक्रम सुबह 11 से बुद्ध वंदना के पश्चात शुरु होकर शाम 5 बजे तक चला। हज़ारों लोगों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट 2025 की परीक्षा में अच्छे नम्बर से पास हुए बच्चों को सम्मानित भी किया गया। लार्ड बुद्धा सोसायटी के सदस्यों ने समाजिक कार्य कर रहे लोगों को भी माला पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्य रूप से सांसद तनुज पुनिया, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह, डॉ. विवेक वर्मा, विक्रम सिद्धार्थ, एमडी आनंद, सुरेश चंद्र गौतम, आरपी गौतम समेत तमाम संभ्रांत लोग उपस्थित रहे।
समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर बोधिसत्व महात्मा बुद्ध की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। महात्मा बुद्ध के पांच सिद्धांत व अष्टांग नियम को आत्मसात करते हुए अपने जीवन में धारण करने पर बल दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक रतनलाल राव ने अपने संबोधन में कहा कि महात्मा बुद्ध ने अपने तप बल और ज्ञान की बदौलत भारतवर्ष का नाम पूरे विश्व में आलोकित किया और बौद्ध धर्म को भारत की सीमा से परे ले जाने का काम किया। महात्मा बुद्ध ने संदेश दिया कि जो तत्व और तर्क की कसौटी पर खरा उतरे, वही सत्य है। कार्यक्रम में जिला महासचिव हिमांशु यादव, जिला उपाध्यक्ष विजय कुमार यादव, कोषाध्यक्ष प्रीतम वर्मा, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य पूर्व ओएसडी सुरेश चंद्र गौतम, आजम मालिक, कार्यालय प्रभारी राजकुमार वर्मा आदि लोग शामिल रहे।
यह भी पढ़ें:- प्रयागराज में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या का दौरा : बोले- हमने संसार को बुद्ध दिया है युद्ध नहीं...