Lucknow News: पोर्टल ठप, अस्पतालों का पंजीकरण और नवीनीकरण बंद
लखनऊ, अमृत विचार : करीब दो सप्ताह से पोर्टल थप होने के कारण जी अस्पतालों व क्लीनिकों का पंजीकरण-नवीनीकरण का कार्य अटक गया है। इससे संचालकों को दिक्कत का सामना कर पड़ रहा। रोजाना सीएमओ कार्यालय के चक्कर काटने को मजबूर है। वहीं, अफसरों का कहना है कि पोर्टल पर अपडेट का काम चलने के कारण पोर्टल बंद किया गया हैं जल्द काम पूरा कराकर इसे दोबारा शुरू कराया जाएगा।
राजधानी में सीएमओ के अधीन एक हजार से अधिक निजी अस्पताल, क्लीनिक व लैब पंजीकृत हैं। हर साल इनका नवीनीकरण होता है। क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट लागू होने के बाद 50 बेड से कम क्षमता वाले अस्पतालों को विभाग पांच साल का लाइसेंस जारी करेगा। इससे पहले पोर्टल अपडेट किया जा रहा है। नर्सिंग होम के नोडल अफसर डॉ. एपी सिंह का कहना कि निजी प्रतिष्ठानों के लाइसेंस व नवीनीकरण की प्रक्रिया मई से शुरू होती है। पोर्टल ठप होने से अभी काम नहीं हो पा रहा है। पोर्टल अपडेट का कार्य जल्द पूरा कराकर इसे चालू किया जाएगा।
