बरेली: क्रिकेट बैट की कीमतों में आएगी तेजी, कश्मीर विलो की सप्लाई ठप

बरेली: क्रिकेट बैट की कीमतों में आएगी तेजी, कश्मीर विलो की सप्लाई ठप

बरेली, अमृत विचार: भारत-पाकिस्तान पर तनाव का असर स्पोर्ट्स इंडस्ट्री पर भी देखने को मिल रहा है। कश्मीर विलो लकड़ी की सप्लाई मेरठ में आनी बंद हो गई है। इसकी वजह से क्रिकेट बैट की कीमतें 10 प्रतिशत तक बढ़ने की संभावना है। इसका असर जिले में भी पड़ेगा।

जिले में अधिकांश लोग कश्मीर विलो के बैट का इस्तेमाल करते हैं। आईपीएल सीजन में इनकी खरीदारी और बढ़ती है। व्यापारियों का कहना है जनवरी में क्रिकेट बैट पर सालाना महंगाई 10 प्रतिशत की दर से पहले ही बढ़ चुकी है, लेकिन बार्डर पर तनाव की वजह से मई-जून में 10 प्रतिशत और दाम बढ़ने की संभावना है। कश्मीर विलो का जो बैट पिछले वर्ष 2000 का था जो जनवरी में 2200 का हुआ और मई जून में 2420 हो सकता है।

दुकानदार बोले दाम बढ़ना तय
बीते दिनों जालंधर में स्पोर्ट्स एक्पो होने वाली थी, लेकिन सब कुछ बंद होने से ये भी रद्द हो चुकी है। कच्चे माल की सप्लाई नहीं होने से क्रिकेट बैट के दाम बढ़ना तय हैं- बीआर मौर्य, सिविल लाइंस

हम कई साल से व्यापार कर रहे हैं। जब-जब कश्मीर के हालात नाजुक होते हैं, तब-तब क्रिकेट बैट की कीमतों में इजाफा होता है। इस बार भी 10 प्रतिशत कीमत बढ़ना तय है- हितेश, कुतुबखाना

जिले के खिलाड़ी कश्मीरी विलो बैट अधिक इस्तेमाल करते हैं। इसके सस्ते वाले बैट पर कम कीमतें बढ़ेंगी जबकि महंगे बैट पर अधिक कीमतें बढ़ सकती हैं- संजीव चौधरी, सिविल लाइंस

ये भी पढ़ें- जेठ की दस्तक के साथ बरेली में चढ़ा पारा, तापमान 45 डिग्री तक जाने के आसार