पाकिस्तान : फिर शुरू होगा PSL का सत्र, 25 मई को फाइनल, भारत-पाक तनाव के चलते रोका गया था टूर्नामेंट  

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लाहौर। भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मंगलवार को 17 मई से पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के फिर से शुरू होने की पुष्टि की। पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने सोशल मीडिया पर कहा कि लीग के बचे हुए मैचों के कार्यक्रम जल्द ही घोषित किये जायेंगे इसका फाइनल 25 मई को खेला जाएगा।  भारत के साथ युद्ध जैसी स्थिति के कारण पीएसएल को निलंबित कर दिया गया था। 

पीसीबी ने पहले लीग को यूएई में स्थानांतरित करने की घोषणा की थी, लेकिन इसके एक दिन बाद ही इसे निलंबित कर दिया।पीसीबी के एक सूत्र ने कहा कि एलिमिनेटर, क्वालीफायर और फाइनल सहित शेष आठ मैचों को रावलपिंडी और लाहौर में खेला जायेगा। कहा, ‘मुख्य मुद्दा विभिन्न फ्रेंचाइजी के साथ सभी विदेशी खिलाड़ियों को शेष मैचों के लिए वापस पाकिस्तान लाना है। बोर्ड और फ्रेंचाइजी यह सुनिश्चित करने के लिए काफी मेहनत कर रहा है कि पीएसएल सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ पूरा  किया जाये।

ये भी पढ़े : रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं खेलेंगे वर्ल्ड कप 2027, इस पूर्व क्रिकेटर के बयान से मची खेल जगत में सनसनी

संबंधित समाचार