लखीमपुर खीरी: एक साथ तीन घरों में चोरों ने लगाई सेंध...लाखों के जेवर और नकदी लेकर फरार

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बेहजम, अमृत विचार। थाना नीमगांव क्षेत्र में चोरियों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। रसूलपुर गांव में करीब 20 लाख रुपये की हुई चोरी को 24 घंटे भी नहीं बीत पाए थे कि चोरों ने मंगलवार की रात गांव यंगपुर के तीन घरों को निशाना बना डाला। चोर 70 हजार रुपये की नकदी और करीब सात लाख रुपये के जेवर चोरी कर ले गए। लगातार क्षेत्र में हो रहीं चोरी की घटनाओं से लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
  
गांव यंगपुर निवासी नफीस ने बताया कि वह रोज की तरह अपने परिवार के साथ घर में सो रहे थे। चोर रोशनदान के सहारे उनके घर घुस आए। कमरों में रखे बक्से आदि का ताला तोड़ दिया। करीब पांच लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण और 50 हजार रुपये की नकदी समेत अन्य सामान भी चोरी कर ले गए। चोरों ने नफीस के छोटे भाई मुख्तार के घर को भी निशाना बनाया। खिड़की की जाली काटकर घर के अंदर दाखिल हुए चोर 20 हजार रुपए की नकदी- करीब डेढ़ लाख के जेवर और कपड़े आदि चुरा ले गए। 

तीसरी वारदात गांव के ही लालाराम के घर हुई। लालाराम ने बताया कि वह अपने बेटे का इलाज सिकंदराबाद के एक निजी अस्पताल में करा रहे हैं। घर पर महिलाएं थीं, रात में चोर खिड़की की जाली उखाड़कर घर में घुस गए और एक हजार रुपए की नकदी और एक जोड़ी पायल चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी सुबह तब हुई जब परिवार के लोग सोकर उठे। कमरों में बिखरा सामान और खिड़कियों की जाली उखड़ी देख मानों उनके पैरों के नीचे की जमीन खिसक गई। 

एक ही रात तीन घरों में चोरी की वारदात ने सभी को हिलाकर रख दिया। बता दें कि रविवार की रात चोरों ने रसूपुर निवासी बड़े किसान उपेंद्र त्रिपाठी के घर को निशाना बनाया था। चोर नकदी-जवर समेत करीब 20 लाख रुपए नकदी चोरी कर ले गए थे। पुलिस इस घटना की रिपोर्ट ही दर्ज कर पाई थी कि चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाकर नवागत प्रभारी निरीक्षक आलोक धीमान को कड़ी चुनौती दी है।

संबंधित समाचार