Stock Market: एशियाई बाजारों में कमजोर रुख के बीच सेंसेक्स, निफ्टी में शुरुआती कारोबार में गिरावट

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मुंबई। एशियाई बाजारों में कमजोर रुझानों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी में बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 106.78 अंक की गिरावट के साथ 81,223.78 अंक पर जबकि एनएसई निफ्टी 38.45 अंक फिसलकर 24,628.45 अंक पर आ गया। 

शुरुआती सौदों के बाद बीएसई सेंसेक्स 247.22 अंक की गिरावट के साथ 81,082.80 अंक पर और निफ्टी 67.15 अंक फिसलकर 24,599.75 अंक पर कारोबार करने लगा। सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से पावर ग्रिड, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, सन फार्मा, इन्फोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयर सबसे अधिक गिरावट में रहे। टाटा मोटर्स, अदाणी पोर्ट्स, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर में तेजी रही। 

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, शंघाई एसएसई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग और जापान का निक्की 225 नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार बुधवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 2.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 64.70 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 931.80 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।  

यह भी पढ़ें:-लखनऊ के किसान पथ पर चलती बस में लगी आग, पांच जिंदा जले, बेगूसराय से दिल्ली जा रही थी निजी बस

 

संबंधित समाचार