भारत में नहीं बनेगा एप्‍पल प्रोडक्‍ट्स? राष्‍ट्रपति ट्रंप ने लगाई रोक, जानिए Apple के सीईओ से क्या कहा....

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नई दिल्ली। भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ को लेकर व्‍यापार वार्ता चल रही है। इस बीच, अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने Apple के सीईओ टिम कुक से भारत में एप्‍पल प्रोडक्‍ट्स बनाने से मना कर दिया है। ट्रंप ने कहा कि मैं नहीं चाहता आप इंडिया में एप्‍पल के प्रोडक्‍ट्स बनाओ, वो खुद अपना देख लेंगे। 

अमेरिकी वस्तुओं पर भारत में नहीं लगेगा कोई शुल्क?

इसके अलावा, ट्रंप ने एक और बड़ा दावा किया है। ट्रंप का कहना है कि भारत ने अमेरिकी वस्तुओं पर शुल्क को शून्य करने की पेशकश की है, हालांकि भारत की ओर से अभी तक इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई है। ट्रंप ने पश्चिम एशिया की यात्रा के दौरान कतर की राजधानी दोहा में आयोजित व्यापारिक गोलमेज सम्मेलन में यह बात कही। 

इससे पहले उन्होंने एप्पल द्वारा वहां अपने आईफोन के लिए विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने की योजना पर चर्चा की। अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘ भारत में बिक्री करना बेहद कठिन है और उन्होंने हमें एक ऐसा समझौता पेश किया है जिसके तहत वे मूलतः हमसे कोई शुल्क नहीं लेने को तैयार हैं।’’ भारत, अमेरिका का करीबी साझेदार है और क्वाड का हिस्सा है। क्वाड चार देशों का एक समूह है जिसमें ऑस्ट्रेलिया, भारत, अमेरिका और जापान शामिल हैं। यह समूह हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने पर केंद्रित है। 

संबंधित समाचार