अमेठी पुलिस को मिली बड़ी सफलता: मुठभेड़ के बाद दो हिस्ट्रीशीटर समेत 7 बदमाशों को किया गिरफ्तार
अमेठी। थाना मोहनगंज पुलिस व स्वाट टीम ने मुठभेड़ के बाद दो हिस्ट्रीशीटर समेत सात अंतर्जनपदीय शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से दो तमंचा, दो बाइक व 20 हजार रुपए और डकैती संबंधी उपकरण बरामद हुए हैं।
तिलोई क्षेत्राधिकारी अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में मोहनगंज प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह एस आई अनूप कुमार सिंह प्रभारी स्वाट/सर्विलांस टीम के साथ क्षेत्र में मौजूद थे। मुखबिर से सूचना मिली कि रस्तामऊ से फूला मार्ग पर स्थित एक आम के बाग में कुछ व्यक्ति एकत्रित हुए हैं जो कि कहीं डकैती डालने की योजना बना रहे हैं।
पुलिस टीम के घेराबन्दी करने के दौरान ही आहट पाकर योजना बना रहे व्यक्तियों द्वारा जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायर कर दिया गया। पुलिस टीम ने भी अपनी रक्षा में फायर किया। जिसमें दो अभियुक्तों के पैर में गोली लग जाने से घायल हो गये तथा अन्य 5 अभियुक्तों को पुलिस टीम द्वारा घेरकर मौके से पकड़ लिया गया।
मोहनगंज पुलिस व स्वाट और सर्विलांस टीम ने बृहस्पतिवार रात मुठभेड़ के दौरान दो कुख्यात हिस्ट्रीशीटर सहित सात अंतरजनपदीय अपराधियों को गिरफ्तार किया है। घायल अभियुक्तों की पहचान मोहनगंज थाना क्षेत्र के गडेहरी गांव निवासी सुनील कुमार दीक्षित और भेलाई खुर्द निवासी अल्ताफ उर्फ धर्मेन्द्र के रूप में हुई है।
इसके साथ ही पकड़े गए अन्य पांचों की पहचान मोहनगंज के रामपुर कोची गांव निवासी अनुज सिंह उर्फ शनि व जमुरवा गांव निवासी मकसूद, इन्हौना के पूरे जोरई मजरे पिपरी अहमदाबाद निवासी आशीष कुमार व कैथा गांव निवासी अजय कुमार और जगदीशपुर के सरेसर गांव निवासी अमन सिंह के रुप हुई।
इनके पास से पिस्टल, तमंचा, कारतूस, नकद और डकैती में प्रयुक्त असलहे बरामद हुए। पूछताछ में सोमवार रात जामो क्षेत्र के जनापुर स्थित देशी शराब की दुकान में 40,000 रुपये की लूट की घटना को स्वीकार किया। बरामद नकदी उसी वारदात की बताई गई है।
मौके पर पुलिस हथौड़ा, तारकटर, पिलास, टॉर्च, रस्सी सहित डकैती में प्रयुक्त उपकरण तथा अपाचे और सीडी डीलक्स बाइक बरामद हुई हैं। दोनों बाइकें रविवार रात बरात से चोरी करने की भी बात स्वीकार की है। घायलों को अस्पताल में उपचार करवाने के बाद सभी आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
