Lucknow News : संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ की मौत, पत्नी और बड़े बेटे पर हत्या का आरोप 

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Middle-aged man dies under suspicious circumstances: आशियाना थाना अंतर्गत देवीखेड़ा इलाके में शुक्रवार शाम उस वक्त हड़कम्प मच गया। जब संदिग्ध परिस्थितियों में अनिल (42) का शव उसके घर से बरामद किया गया। जिसके बाद परिजनों ने अधेड़ की पत्नी और उसके बेटे पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस कंट्रोल रूम में शिकायत दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल, पुलिस ने परिवाारिक सदस्यों के बयान दर्ज कर पत्नी और बेटे से पूछताछ करने में जुटी है। 

प्रभारी निरीक्षक छत्रपाल सिंह के मुताबिक, देवीखेड़ा गांव में अनिलल कुमार पत्नी मंजू और दो बेटे विनय और सूरज के साथ रहते थे। मौजूदा समय में वह भाई संतोष और सुजीत के संग पुश्तैनी मकान में निवास कर रहे थे। शुक्रवार को अनिल की विषम परिस्थितियों में मौत हो गई। उनकी मौत की भनक लगते दोनों भाई बहन सुनीता के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। जिसके बाद वह भाभी मंजू और भतीजे विनय पर अनिल की हत्या करने का आरोप लगाने लगे। इसके लेकर स्थानीय लोगों की भीड़ भी एकत्र हो गई। उसके बाद सुनीता ने फौरन पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी।

जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिवारिक सदस्यों का बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया है। जिसके बाद पुलिस ने पत्नी मंजू और उनके बेटे विनय को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो पता चला कि अनिल नशे का आदी था। बेटे विनय ने बताया कि पिता अनिल रोजाना अपना काम बदलते रहते थे। उनके शरीर में कई तरह के रोग भी थे। नशे के लिए वह आए दिन घर का माहौल खराब कर मां मंजू से मारपीट भी करते थे। बताया कि शुक्रवार शाम करीब साढ़े पांच बजे पिता की अचानक से तबीयत खराब हो गई। वह मां के संग पिता को ई-रिक्शे से एसजीपीजीआई लेकर जाने लगा। तभी बीच रास्ते में पिता ने दम तोड़ दिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अनिल नशे का  लती था। उनके भाई-बहन भाभी और भतीजे पर हत्या का आरोप लगा रहे है। मृतक के शरीर पर कुछ चोट के निशान मिले हैं लेकिन वो पुराने लग रहे हैं। मामले की जांच पड़ताल करने के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:- Lucknow News : पत्नी के सिर पर मारी प्रेस, गला घोंटकर हत्या का प्रयास

संबंधित समाचार