तेलगु भाषा में रिलीज होगी Kesari Chapter 2, अक्षय कुमार ने फिल्म का ट्रेलर किया जारी 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर अपनी फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' का तेलुगू भाषा में ट्रेलर रिलीज किया है। अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' वकील और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सी. शंकरन नायर के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड के पीछे की सच्चाई के लिए लड़ाई लड़ी थी। 

वहीं, आर माधवन वकील नेविल मैककिनले की भूमिका में हैं जबकि अनन्या पांडे ने वकील दिलरीत गिल का किरदार निभाया है। केसरी चैप्टर 2,18 अप्रैल को हिंदी में सिनेमाघरों में रिलीज हुयी है। अब यह फिल्म तेलुगू भाषा में रिलीज होने जा रही है। 

https://www.instagram.com/reel/DJvjQv_zrsN/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' का तेलुगू भाषा में ट्रेलर रिलीज किया। इस ट्रेलर को जारी करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- ''लोगों ने उन पर गोलियां चलाई, लेकिन उसने डरने के बजाय सच्चाई से जवाब दिया''...

https://www.instagram.com/p/DJnxgNIzOLR/?utm_source=ig_web_copy_link

बता दे कि इस फिल्म में अक्षय कुमार ने सी.शंकरण का किरदार निभाया है,जो जलियांवाला बाग हत्याकांड की सच्चाई को उजागर करने के लिए ब्रिटिश राज के खिलाफ लड़ता है। 

ये भी पढ़े : Cannes में अपने दोस्त रॉबर्ट डि नीरो से मिले अभिनेता अनुपम खेर, मुलाकात को बताया अद्भुत एहसास का पल

संबंधित समाचार