मुरादाबाद: पति का एक्सीडेंट बताकर महिला से ठगी, 3 लोग गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

मुरादाबाद, अमृत विचार: महिला रेल कर्मी को उनके पति के एक्सीडेंट की झूठी सूचना देकर जेवर ठगने वाले तीनों आरोपियों को गलशहीद थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दिल्ली निवासी आरोपी अलग अलग शहरों में इसी तरह महिलाओं को झांसे में लेकर उनके साथ ठगी करते थे। पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के नया गांव गौतम नगर निवासी ममता रानी डीआरएम ऑफिस में कार्यरत हैं। बीती 28 अप्रैल की शाम 5:30 बजे वह ड्यूटी के बाद घर लौट रही थीं। कांठ रोड पर पीएसी तिराहे पास तीन व्यक्ति मिले और कहा कि गलशहीद क्षेत्र में तुम्हारे पति का एक्सीडेंट हो गया है। महिला घबरा गई।

इसके बाद ठग मदद करने का झांसा देकर महिला को ऑटो में बैठाकर रोडवेज बस अड्डे ले गए थे। यहां ठगों ने ममता कानों के टॉप्स और मंगलसूत्र उतरवा लिया और उसे एक बैग में रखा लिया। इसके बाद ठग मौके से भाग गए गए थे। जिसके थानाध्यक्ष गलशहीद सौरभ त्यागी और उनकी टीम ने आस पड़ोस के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली।

जिससे पता चला कि घटना को दिल्ली की गिरोह ने अंजाम दिया है। शनिवार को पुलिस ने नई दिल्ली के कंझावाला थाना क्षेत्र के सावदा जेजे कॉलोनी निवासी सुभाष, रोहित और नई दिल्ली के रनौला थाना क्षेत्र के शिव विहार उत्तम नगर निवासी मुकेश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 35,600 रुपये, कुंडल, मोबाइल और एक बरामद की है। आरोपियों ने कबूला है कि उन्होंने ही महिला से जेवर ठगे थे।

इस वारदात को अंजाम देने के बाद वह उत्तराखंड भाग गए थे। इसी तरह इन्होंने अलग अलग शहरों में महिलाओं के साथ घटनाएं की हैं। शनिवार को तीनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। वहीं एसएसपी सतपाल अंतिल की ओर से खुलासा करने वाली टीम को 10 हजार रुपये का नगद पुरुस्कार और प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की गई है।

ये भी पढ़ें- मुरादाबाद: घर में घुसकर किशोरी से दुष्कर्म, दो पर FIR

संबंधित समाचार