बाराबंकी: ससुराल में पिटाई के बाद युवक गायब, मां की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट

बाराबंकी: ससुराल में पिटाई के बाद युवक गायब, मां की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट

सिरौली गौसपुर/बाराबंकी, अमृत विचार। बदोसरांय थाना क्षेत्र में पत्नी विदा कराने गया युवक अचानक लापता हो गया। मां को ससुराल से जवाब मिला कि युवक वहां गया ही नहीं। बेटे के अपहरण की शंका जता रही महिला की तहरीर पर ससुरालियों पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।

थाना क्षेत्र के ग्राम मधवापुर निवासी उर्मिला देवी ने अपने बेटे की गुमशुदगी और ससुराल पक्ष पर मारपीट व अपहरण का गंभीर आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार गांव की उर्मिला देवी ने थाना पुलिस को बताया कि 26 अप्रैल की सुबह करीब 9 बजे उनका पुत्र रवि अपनी पत्नी रोशनी को विदा कराने के लिए काशीपुरवा मजरा रमसहाय थाना बदोसरांय गया था।

उर्मिला के मुताबिक काशीपुरवा पहुंचने पर उनके बेटे रवि पर उसके साले राजेन्द्र वर्मा पुत्र स्व. बाबूलाल व अन्य अज्ञात ससुराली जनों ने लाठी-डंडों से हमला किया और जान से मारने की धमकी दी। इस घटना की सूचना उन्हें गांव के ही कुछ लोगों ने फोन पर दी। महिला जब काशीपुरवा पहुंची और बेटे की ससुराल गईं, तो राजेन्द्र और उसकी पत्नी ने साफ तौर पर कहा कि रवि यहां आया ही नहीं। वहीं, रवि का मोबाइल भी बंद आ रहा है, जिससे परिजन काफी चिंतित हैं। मां उर्मिला को आशंका है कि उसके बेटे को ससुराल पक्ष के लोगों ने गायब कर दिया है। 

घर से अचानक लापता हुआ युवक

असन्द्रा थाना क्षेत्र में एक 23 साल का युवक घर से अचानक लापता हो गया। परिजनों की तलाश के बावजूद युवक का पता न लगने पर गुमशुदगी दर्ज कराई गई है। थाना क्षेत्र के ग्राम निग्रा पिपरही मजरे भठिया निवासी सियाराम रावत का 23 वर्षीय पुत्र अंकित चौधरी बीती 11 मई को अचानक घर से कहीं लापता हो गया है। परिजनों के अनुसार युवक के लापता होने के बाद परिजनों ने रिश्तेदारी और आसपास के इलाकों में काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इस संबंध में सियाराम ने असन्द्रा कोतवाली में लिखित सूचना देकर अपने पुत्र की गुमशुदगी दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामले में गुमशुदगी दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है।

ताजा समाचार

मार्करम की पारी ने मचाया धमाल, लॉर्ड्स में इतिहास रचने से मात्र 69 रन दूर दक्षिण अफ्रीका, जानिए किसकी होगी ट्रॉफी
'अस्तित्व की लड़ाई' बन रही जान की दुश्मन, ईरान ने दागीं 150 मिसाइलें, बोले नेता अयातुल्ला अली, ‘‘अब बच कर निकलने नहीं देंगे’’
Air India Crash: 'टाटा समूह के इतिहास का सबसे काला दिन', विमान दुर्घटना के बाद बोले एन. चंद्रशेखरन
UP Weather News: प्रदेश में प्रचंड गर्मी का प्रकोप, भट्ठी की तरह तप रही सड़कें, 19 जिलों के लिए IMD ने जारी किया अलर्ट
लखीमपुर खीरी: सैलानियों में उत्साह...विस्टाडोम कोच 29 तक फुल
शाहजहांपुर-पीलीभीत के बीच रफ्तार भरेगी पैसेंजर ट्रेन...रेल मंत्रालय से मिली मंजूरी