UP News: सरकारी छात्रावास की मरम्मत में घोटाला, 5 लाख खा गए अधिकारी, समाज कल्याण राज्यमंत्री ने किया निलंबित

UP News: सरकारी छात्रावास की मरम्मत में घोटाला, 5 लाख खा गए अधिकारी, समाज कल्याण राज्यमंत्री ने किया निलंबित

बाराबंकी। तहसील रामनगर में पीजी कॉलेज स्थित समाज कल्याण विभाग के छात्रावास के मरम्मत कार्य में अनियमितताएं सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण ने जिला समाज कल्याण अधिकारी और छात्रावास अधीक्षक को निलंबित कर दिया। 

सोमवार को रामनगर में एक शोध कक्ष के उद्घाटन के बाद, समाज कल्याण राज्यमंत्री मंत्री ने अनुसूचित जाति बालक छात्रावास का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें अधूरे काम, बिलों और वाउचरों में बड़ी विसंगतियां मिलीं जिसके बाद उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी सुषमा वर्मा और छात्रावास अधीक्षक संतोष कुमार कनौजिया को तत्काल निलंबित करने का आदेश दिया। छात्रों से सीधे बातचीत करते हुए, मंत्री ने पंखे और स्विचबोर्ड सहित बिजली की फिटिंग का निरीक्षण किया। इसमें कई खामियां सामने आईं। रिकॉर्ड में, 71 नए स्विचबोर्ड लगाने का दावा किया गया था किंतु एक भी नया स्विचबोर्ड दिखाई नहीं दिया। ट्यूबलाइट को लेकर भी यही स्थिति थी। 

समाज कल्याण राज्यमंत्री मंत्री असीम अरुण ने कहा, "मरम्मत का काम पांच लाख रुपये की लागत से किया गया था, लेकिन मामले की जांच में उल्लंघन दिखाई दे रहे हैं।" उन्होंने कहा कि मामले की गहन जांच के लिए एक विशेष टीम बनाई गई है। उन्होंने छात्रावास के व्यापक विकास के लिए 10 लाख रुपये के अतिरिक्त बजट की भी घोषणा की। निलंबन के बाद मीडिया से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि छात्रावास की मरम्मत और जीर्णोद्धार के लिए पांच लाख रुपये आवंटित किए गए थे, लेकिन भौतिक सत्यापन में महत्वपूर्ण खामियां सामने आईं। 

यह भी पढ़ेः डिप्टी सीएम का अखिलेश यादव पर पलटवार, DNA पर कहा... कितना याद दिलाऊ? थीसिस लिखवाकर भिजवा दूंगा

ताजा समाचार

Paytm Share Price: सरकार ने UPI लेनदेन पर MDR लगाने से किया इनकार, पेटीएम के शेयर में 7 प्रतिशत की गिरावट 
शाहजहांपुर : गेहूं बेचकर पत्नी को भेजे रुपये, फिर गांव के बाहर लगा ली फांसी
बहाइच: दवाओं पर GST हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन, UP-UK मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव ने सौंपा ज्ञापन
पीलीभीत: टेंडर के खेल का एडीएम ने लिया संज्ञान, एसडीएम को सौंपी गई जांच...58 लाख के कार्य की निविदा का मामला
Ahmedabad plane crash: अहमदाबाद विमान दुर्घटना पर पुलिस कमिश्नर का बड़ा बयान, कहा- किसी के बचने की संभावना बेहद कम
अहमदाबाद प्लेन क्रैश बॉलीवुड सितारों ने जताया शोक,  घटना को लेकर बोले अक्षय कुमार-स्तब्ध और अवाक, रितेश देशमुख और परिणीति ने जताया घटना पर दुख