Cannes : जाह्नवी कपूर ने बिखेरा जलवा, गुलाबी रंग में ड्रामेटिक घूंघट लुक वायरल 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

कान्स। बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपना जलवा बिखेरा दिया। इन दिनों कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 काफी चर्चा में है। इस मौके पर कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज अपना जलवा बिखेर रहे हैं। फ्रांस के रिवेरा शहर में चल रहे कांस फिल्म फेस्टिवल 2025 में जाह्नवी कपूर ने जलवा बिखेरा है। 

कान्स 2025 में जाह्नवी कपूर का डेब्यू 

रेड कारपेट से जाह्ववी का पहला लुक सामने आया है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। जाह्नवी कपूर ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में अपने पहले रेड कार्पेट लुक के लिए डिजाइनर तरुण तहिलियानी द्वारा डिजाइन किया गया गुलाबी रंग का एक कस्टम-मेड आउटफिट पहना।

news post  (5)

यह एक बनारसी टिशू फैब्रिक से बना था, जिसमें एक वॉल्यूमिनस स्कर्ट, कॉर्सेट टॉप और एक ड्रामेटिक घूंघट था। उन्होंने चोपार्ड के हाउते जोएलरी कलेक्शन की ज्वेलरी पहन अपने लुक को कम्पलीट किया। 

आत्मविश्वास के साथ नजर आई जाह्नवी 

उन्होंने एक से बढ़कर एक पोज देकर पूरी महफिल लूट ली। जाह्नवी को देख लोगों को उनकी मां दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की भी याद आई। जाह्नवी कपूर के साथ ईशान खट्टर भी कान्स पहुंचे हैं।

news post  (8)

दोनों ही सितारे अपनी अपकमिंग फिल्म ‘होमबाउंड’ के लिए वहां पहुंचे हैं, जिसकी स्क्रीनिंग इस प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल में हो रही है। फिल्म की स्क्रीनिंग से पहले इसके लीड सितारे जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर रेड कारपेट पर उतरे।


ये भी पढ़े : कार्तिक आर्यन की Debut Film ने पूरे किये 14 साल, जानें कितनी रहीं हिट और कितनी हुईं फ्लॉप

संबंधित समाचार