दक्षिण कोरिया : ग्लोबल एशियन लीडरशिप कॉन्फ्रेंस में ऑपरेशन सिंदूर पर बोले सांसद राघव चड्ढा

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद राघव चड्ढा ने पाकिस्तान की तरफ से प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ पूरी दुनिया को एकजुट होने का आह्वान करते हुए बुधवार को कहा कि भारत अब आतंकवादी हमलों पर केवल दुख व्यक्त नहीं करता बल्कि अब वह सटीक और निर्णायक सैन्य कार्रवाई के जरिए जवाब भी देता है।  

चड्ढा ने दक्षिण कोरिया के सियोल में आयोजित एशियन लीडरशिप सम्मेलन 2025 में आज कहा,“ जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की हत्या के बाद भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिए यह स्पष्ट कर दिया कि अगर हमारे देश की शांति से खिलवाड़ किया गया तो हम आतंकवाद के ढांचे को जमींदोज कर देंगे, चाहे वह देश की सीमा के भीतर हों या बाहर।” 

उन्होंने कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' ने यह साबित कर दिया कि भारत अब एक नई सैन्य और कूटनीतिक नीति के तहत काम कर रहा है। उन्होंने कहा,“ हम केवल आतंकवादी हमलों की प्रतिक्रिया नहीं करते, बल्कि अब हम आतंकवाद के मूल ढांचे को जड़ से खत्म करते हैं।” 

‘आप’ नेता ने पाकिस्तान की तरफ से प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक मंच से एकजुटता का आह्वान किया। उन्होंने कहा,“ इस दुख की घड़ी में भारत एक निर्णायक और दृढ़ राष्ट्र के रूप में उभरा है और यह बताया है कि हम आतंकवाद, आतंकी ढांचे और दुष्ट राष्ट्रों के साथ कैसे निपटते हैं। ऑपरेशन सिंदूर के रूप में भारत सरकार और हमारी भारतीय सेना ने यह साफ कर दिया कि हम शांति के पक्षधर हैं, लेकिन अगर कोई हमारे देश की शांति को भंग करता है और हमारे लोगों को नुकसान पहुंचाता है, तो हम आतंकी ढांचे को बख्शेंगे नहीं, चाहे वह कहीं भी हो।” 

उन्होंने कहा कि भारत अब आतंकवाद के खिलाफ सिर्फ कूटनीतिक बयान नहीं देता, बल्कि जमीन पर कार्रवाई करता है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ इसका सबसे बड़ा प्रमाण है। भारत अब न केवल अपने नागरिकों की सुरक्षा करता है, बल्कि दुनिया को भी आतंक मुक्त बनाने में अपना योगदान देने को तैयार है।

ये भी पढ़े : Confusing जॉब के चलते नए अवसर तालश रहे 67% Professional, LinkedIn के शोध में आया सामने

संबंधित समाचार