लखनऊः अधिवक्ता की कार से लगी टक्कर तो लोगों ने कर दी पिटाई, टूटा हाथ, आरोपी फरार

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: विभूतिखंड साइबर हाइट्स के पास शुक्रवार शाम हाईकोर्ट से निकल कर घर जा रहे अधिवक्ता की गाड़ी में कुछ युवकों ने टक्कर मारी। विरोध करने पर दबंगों ने अधिवक्ता और उसके साथी पर रॉड से ताबड़तोड़ वार किए। जिससे अधिवक्ता का हाथ टूट गया। वहीं, साथी को भी गम्भीर चोट लगी। अधिवक्ता पर हमला होने की सूचना पर बड़ी संख्या में साथी वकील विभूतिखंड कोतवाली पहुंचे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

डालीगंज निवासी राघवेंद्र हाईकोर्ट में अधिवक्ता हैं। शाम को कोर्ट से निकलकर घर जा रहे थे। साइबर हाइट्स के पास एक कार ने टक्कर मार दी। विरोध करने पर दो कार सवार करीब आठ युवकों ने गाली-गलौज करते हुए धक्का देकर राघवेंद्र को गिरा दिया। इसके बाद कार से रॉड और बेस बॉल बैट निकालकर उन्हें बुरी तरह पीटा। जिससे राघवेंद्र के हाथ में फ्रैक्चर हुआ। साथी अभिषेक के बीच बचाव करने पर उन्हें भी रॉड से मारा गया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी धमकाते हुए फरार हो गए। इंस्पेक्टर विभूतिखंड सुनील सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है। आसपास के सीसी कैमरों के फुटेज की मदद से जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ेः सिर्फ 9 दिनों में 1,032 करोड़ रुपये की कमाई, 'फाइनल डेस्टिनेशन 6' ने रच डाला सबसे 'डरावना' इतिहास!

 

संबंधित समाचार