बिजनौर : बाइक सवार युवक की सड़क हादसे में मौत, दो घायल

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

परिजनों ने डॉक्टर की लापरवाही से मौत होने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया

बिजनौर, अमृत विचार। बाइक सवार एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। जबकि दो अन्य साथी गम्भीर रूप से घायल हो गए।मृतक के परिजनों ने डॉक्टर की लापरवाही से मौत होने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।

मोहल्ला पतियापाड़ा चांदपुर निवासी राजकुमार हल्दौर बुआ के यहां से दोस्तों जॉन डी और नितिन के साथ घर लौट रहा था। सिसौना इलाके में बाइक हादसे का शिकार हो गई। तीनों युवकों को सीएचसी लाया गया जहां डॉक्टर ने राजकुमार को मृत घोषित कर दिया जबकि दो घायलों को बिजनौर के लिए रैफर कर दिया। परिजनों ने डॉक्टर की लापरवाही से मौत होने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। अस्पताल स्टाफ को सीएचसी में पुलिस बुलानी पड़ी। उसके बाद परिजन चांदपुर थाने पहुंच गए। मृतक की मां थाने के पास ही रोड पर बैठकर रोती बिलखती रही। कई घंटों के बाद परिजन शांत हुए और शव को पंचनामा भर बिना कार्यवाही के घर ले गए।

ये भी पढ़ें - बिजनौर : गंगा में नहाने गए पांच दोस्तों में से दो की डूबकर मौत, परिवार में मचा कोहराम

संबंधित समाचार