बिजनौर : गंगा में नहाने गए पांच दोस्तों में से दो की डूबकर मौत, परिवार में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए गंगा में नहाने गए थे पांच किशोर, दो डूबे

मंडावर, अमृत विचार। भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए गंगा में नहाने गए पांच किशोरों की मौज-मस्ती उस समय मातम में बदल गई जब उनके दो साथी तेज बहाव में बह गए। पुलिस और गोताखोरों की मदद से दोनों को बाहर निकाला गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई।

शुक्रवार की दोपहर मंडावर कस्बे के मोहल्ला मंगल बाजार निवासी समीर (17) पुत्र कल्लू और तनवीर (16) पुत्र मुन्ना अपने तीन दोस्तों अनस, अमन और तैय्यब के साथ मीरापुर खादर क्षेत्र में गंगा किनारे पहुंचे थे। नहाते समय समीर और तनवीर गहरे पानी में चले गए और तेज धार में बहने लगे। तीनों साथी घबरा गए और तत्काल नदी से बाहर निकल कर गांववालों को मदद के लिए बुलाया। ग्रामीणों ने गंगा में छलांग लगाई, लेकिन तब तक दोनों किशोर लहरों की पकड़ से बाहर जा चुके थे।

पुलिस क्षेत्राधिकारी संग्राम सिंह और थाना प्रभारी राजकुमार सरोज मौके पर पहुंचे। गोताखोरों की मदद से काफी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला और जिला अस्पताल भिजवाया लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया और पूरे कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें - कच्ची उम्र में गूगल का सहारा खतरनाक ! इलाज ढूंढने में किशोर और बन रहे बीमार

संबंधित समाचार