Barabanki News : नोडल अधिकारी ने विकास योजनाओं की जानी जमीनी हकीकत
Nodal officer reviewed the development plans: प्रदेश की महिला कल्याण निदेशक व नामित नोडल अधिकारी संदीप कौर ने शनिवार को जनपद में विकास योजनाओं की समीक्षा की और जमीनी हकीकत जानी। उन्होंने जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी और मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन के साथ जनपद का दौरा किया। निरीक्षण की शुरुआत निबलेट फॉर्म स्थित बृहद गौ आश्रय स्थल से हुई। जहां डीएम ने उन्हें बताया कि वर्तमान में यहां 130 नर और 412 मादा गौवंश संरक्षित हैं।
मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के तहत जनपद में अब तक 4500 दुधारू गायों का वितरण किया गया है। इनमें से 150 गायें सैम मैम श्रेणी के बच्चों के परिवारों को दी गई हैं। जिससे इन परिवारों को स्थायी आजीविका की दिशा में एक महत्वपूर्ण साधन प्राप्त हुआ है। नोडल अधिकारी ने आश्रय स्थल का विस्तृत निरीक्षण किया। उन्होंने भूसा संग्रहण स्थल, साइलेज की उपलब्धता और बीमार गौवंश के लिए बने शेड का जायजा लिया। उन्होंने सुझाव दिया कि ऊसर भूमि को मृदा उपचार से उपजाऊ बनाकर हरे चारे की खेती की जा सकती है। इस दौरान नोडल अधिकारियों ने लाभार्थियों से योजना के क्रियान्वयन और भुगतान संबंधी फीडबैक भी लिया गया। आखिर में अधिकारियों ने पर्यावरण संरक्षण के लिए पीपल, पाकड़ और बरगद के पौधे लगाए। वर्मी कम्पोस्ट खाद के निर्माण की प्रगति की भी समीक्षा की गई। इस दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ. अरुण कुमार सिंह, परियोजना निदेशक मनीष कुमार, उप जिलाधिकारी नवाबगंज आनंद कुमार तिवारी, तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
पानी की टंकी का किया निरीक्षण
नोडल अधिकारी ने विकास खंड बंकी की ग्राम पंचायत शुक्लाई में जल जीवन मिशन के तहत 348.32 लाख रुपये की लागत से बनी पानी की टंकी का निरीक्षण किया। उन्होंने पानी की गुणवत्ता और वितरण व्यवस्था का जायजा लिया। ग्रामवासियों से बातचीत के दौरान योजना की उपयोगिता की जानकारी ली। साथ ही पानी सप्लाई की स्थिति और योजना के दौरान खोदी गई सड़कों की मरम्मत के बारे में भी पूछा। ग्रामीणों ने बताया कि अब गांव में तीन बार पानी मिल रहा है। सुबह, दोपहर और शाम को दो-दो घंटे पानी की सप्लाई होती है। नियमित जलापूर्ति से ग्रामीणों के जीवन में सुधार आया है। इस दौरान नोडल अधिकारी ने सरकारी कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा भी की। निराश्रित महिला पेंशन और वृद्धावस्था पेंशन योजनाओं की प्रगति देखी। अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी पात्र लाभार्थियों का केवाईसी समय पर पूरा कराएं। साथ ही उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें।
फ्लैट्स की गुणवत्ता और निर्माण की समीक्षा
जगनेहटा क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत चल रहे निर्माण कार्यों का भी नोडल अधिकारी संदीप कौर ने निरीक्षण किया। उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 288 बहुमंजिला आवास बना रहा है। नोडल अधिकारी ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता का बारीकी से परीक्षण किया। उन्होंने भवनों की प्रगति और नियोजित समय सीमा की भी समीक्षा की। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि निर्माण कार्य समय पर और गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। निरीक्षण के बाद नोडल अधिकारी ने जिले में चल रही योजनाओं की प्रगति पर संतोष जताया। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन इसी तरह प्रभावी ढंग से होता रहा तो इसका लाभ आम जनता तक पहुंचेगा।
यह भी पढ़े:-शिक्षकों पर गिरी गाज : लंबे समय से स्कूल से गैर हाजिर दो हेडमास्टर समेत नौ शिक्षक बर्खास्त
