IPL 2025: पंजाब को लगा पहला झटका, प्रियांश आर्य लौटे पवेलियन

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

जयपुर। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 66वें मैच में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। जोश इंगलिस और मार्कस स्टोइनिस की पंजाब किंग्स के अंतिम एकादश में वापसी हुई है।

सवाई मानसिंह स्टेडियम में ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी की वापसी का स्वागत करते हुए कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा, “टीम लीग के अंतिम चरण में लय बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। हम यहां से लय बनाना चाहते हैं। प्रत्येक खिलाड़ी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।” इस बीच, दिल्ली के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने अपने सीजन के उतार-चढ़ाव को स्वीकार किया। उन्होंने कहा, “हम गेंदबाजी करेंगे। हम एक अतिरिक्त बल्लेबाज के साथ खेल रहे हैं। इससे लक्ष्य का पीछा करने में मदद मिलती है। हमने अच्छी शुरुआत की, फिर उतार-चढ़ाव भरे दौर से गुज़रे।” पंजाब की नज़र शीर्ष दो में जगह बनाने पर है और दिल्ली पांचवें स्थान पर जगह बनाने की कोशिश कर रही है।

दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले में पंजाब की टीम को मैच की शुरुआत में ही करारा झटका लगा है। प्रियांश आर्य बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में कैच आउट हो गए हैं।

दिल्ली कैपिटल्स टीम: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), सेदिकुल्लाह अटल, करुण नायर, समीर रिज़वी, ट्रिस्टन स्टब्स (डब्ल्यू), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुस्तफिजुर रहमान, मुकेश कुमार।

पंजाब किंग्स टीम: प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसन, अजमतुल्लाह उमरजई, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह।

संबंधित समाचार