बदायूं: चोरी के चार आरोपी गिरफ्तार...तमंचा व कारतूस समेत माल बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बिल्सी, अमृत विचार। कोतवाली बिल्सी पुलिस ने चोरी करने के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 15 हजार रुपये, सोने की एक अंगूठी, चांदी की एक जोड़ी पाजेब, 3 एंड्रायड फोन, एक कार और चोरी में प्रयुक्त उपकरण और अवैध शस्त्र बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके जेल भेजा। कार सीज की गई है।

बिल्सी कोतवाली क्षेत्र के होली चौक निवासी प्रेम सिंह पुत्र जय सिंह ने 20 मई को पुलिस को अपने घर से चोरी की तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उपनिरीक्षक राममेहर सिंह विवेचना कर रहे थे। आरोपियों की तलाश की जा रही थी। बिल्सी पुलिस रविवार को संदिग्ध लोग और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर नरैनी की ओर से आ रही एक कार एचआर 38 एडी 2697 को वरनी ढकपुरा मोड़ पर रोका। कार सवारों ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। कार से दिल्ली के थान वैलकम क्षेत्र के जनता मजदूर कॉलोनी निवासी राहुल पुत्र सुशील कुमार गुप्ता, दिल्ली के थाना फेस वन के मोहल्ला त्रिलोकपुरी निवासी नफीस पुत्र वसीर अहमद, पूर्वी दिल्ली के थाना हर्ष बिहार क्षेत्र राजीव नगर कॉलोनी के अब्दुल वहीद पुत्र अब्दुल्ला, बिसौली कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गदरपुरा निवासी रवि पुत्र रामप्रसाद को पकड़ा। 

उनके पास से तीन तमंचा, छह कारतूस और कुछ माल बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी रवि ने बताया कि वह बंद मकानों की रेकी करके साथियों को बताता है। वह सभी एक जगह एकत्र होकर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। चोरी करना ही उनका पेशा है। आरोपियों की दिल्ली में आपराधिक घटनाओं की जानकारी की जा रही है। रवि के खिलाफ पहले भी चोरी की रिपोर्ट दर्ज हो चुकी हैं। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार, निरीक्षक अपराध विनोद कुमार, उपनिरीक्षक राममेहर सिंह, अशोक कुमार सिंह, मोहित नैन, स्वाट टीम प्रभारी राजेश कौशिक, एसओजी प्रभारी धर्वेंद्र कुमार, सिपाही अभिषेक गोयल, राहुल, संजय, सुधीर और आदेश कुमार रहे।

संबंधित समाचार