अमेठी में सियासी पारा चढ़ा: स्मृति ईरानी के दौरे से पहले यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष शुभम सिंह हाउस अरेस्ट

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

अमेठी, अमृत विचार। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के अमेठी आगमन से पहले जिले की सियासत गरमा गई है। सोमवार सुबह प्रशासन ने यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शुभम सिंह को उनके घर में नजरबंद कर दिया, जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है।

शुभम सिंह ने प्रशासन की इस कार्रवाई पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि वह जगदीशपुर क्षेत्र के कौशल परिवार के घर शोक संवेदना व्यक्त करने जा रहे थे। इस परिवार के तीन सदस्यों की हाल ही में नदी में डूबने से मौत हो गई थी। शुभम सिंह ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने उन्हें पीड़ित परिवार से मिलने से रोक दिया, जो पूरी तरह से अलोकतांत्रिक है।

प्रशासन की इस कार्रवाई को शुभम सिंह ने लोकतांत्रिक अधिकारों का सीधा हनन करार दिया। उन्होंने कहा, "मोदी-योगी सरकार शासन के बल पर गुंडागर्दी कर रही है। अमेठी की जनता सब देख रही है और आगामी चुनाव में इसका जवाब वोट के जरिए देगी।" स्मृति ईरानी के दौरे से पहले जिले में इस तरह की सख्ती को लेकर विपक्ष सवाल खड़ा कर रहा है। वहीं, प्रशासन ने अभी तक इस कार्रवाई को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। 

यह भी पढ़ेः PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में पहुंचा कर्नल सोफिया कुरैशी का परिवार, 82 करोड़ से अधिक परियोजनाओं का किया उद्घाटन

संबंधित समाचार