Good News: अब नहीं करना होगा वेतन का इंतजार, अराजकीय संस्कृत विद्यालय शिक्षकों के वेतन के लिए 2.19 अरब की राशि स्वीकृत

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने आज बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में अराजकीय संस्कृत विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों के वेतन मद में दो अरब 19 करोड़ 69 लाख रुपये की राशि सहायक अनुदान के रूप में स्वीकृत की गई है। 

सम्राट चौधरी ने मंगलवार को यहां बताया कि इस राशि में से तत्काल 72 करोड़ 49 लाख 77 हजार रुपये जारी कर दिये गए हैं। उन्होंने बताया कि यह राशि सीधे शिक्षकों - कर्मचारियों के बैंक खातों में भेजी जाएगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि भुगतान केवल विधिवत रूप से स्वीकृत पदों पर कार्यरत कर्मियों को ही किया जाए। उन्होंने कहा कि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) को निर्देश दिया गया है कि वे इस राशि के भुगतान, लेखा-जोखा तथा उपयोगिता प्रमाण पत्र में पारदर्शिता एवं समयबद्धता सुनिश्चित करें। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में पारदर्शिता, जवाबदेही और समयबद्ध संसाधन प्रबंधन को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है, जिससे संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कार्यरत संस्थानों को भी सशक्त बनाया जा सके। 

यह भी पढ़ेः भारतीय स्टार्टअप में छिड़ी अजीबो-गरीब बहस, टेक इंडस्ट्री चला रहा Skip India Movement

संबंधित समाचार