विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने वाशिंगटन में अमेरिकी उपमंत्री से की मुलाकात, जानें क्या है खास

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

न्यूयॉर्क/वाशिंगटन। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने वाशिंगटन में अमेरिकी उपमंत्री जेफरी केसलर से मुलाकात की और महत्वपूर्ण एवं उभरती प्रौद्योगिकियों में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने पर चर्चा की। वाशिंगटन में भारतीय दूतावास ने यह जानकारी दी। 

विदेश मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में कहा कि मिसरी अमेरिकी प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलने के लिए 27 से 29 मई तक वाशिंगटन की यात्रा पर रहेंगे। मंत्रालय ने कहा कि यह यात्रा प्रधानमंत्री नरेन्द्र की फरवरी 2025 में अमेरिका यात्रा के बाद की एक अगली कड़ी है जब दोनों देशों ने ‘इंडिया-यू.एस. कॉम्पैक्ट’ (सैन्य साझेदारी, त्वरित वाणिज्य और प्रौद्योगिकी के लिए अवसरों को बढ़ावा देना) नामक एक नयी साझेदारी की शुरुआत की थी। 

भारतीय दूतावास ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि मिसरी ने केसलर से मुलाकात में महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकियों में भारत-अमेरिका सहयोग को आगे बढ़ाने पर चर्चा की। दूतावास ने कहा, ‘‘उन्होंने तकनीक और व्यापार सहयोग को मजबूत करने के लिए भारत-अमेरिका रणनीतिक व्यापार वार्ता के जल्द आयोजन पर भी चर्चा की।’’ 

यह भी पढ़ेः पहलगाम हमले में मारे गए पीड़ितों के परिजनों के लिए CM उमर अब्दुल्ला ने लिया ये फैसला, जानें क्या हैं बड़ी बातें 

संबंधित समाचार