पश्चिम बंगाल पहुंचे PM मोदी, अलीपुरद्वार से बोलें- विकसित भारत के लिए पश्चिम बंगाल का विकसित होना बहुत जरूरी
अमृत विचार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल के दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होंने अलीपुरद्वार में करोड़ो रूपये की परियोजनाओं का शिलान्यास किया है। PM मोदी ने सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट की भी नींव रखी है। प्रधानमंत्री ने यहां लोगों से कहा कि हम विकसित राष्ट्र की ओर बढ़ रहे हैं और इसमें बंगाल की भागीदारी भी जरूरी है. अलीपुरद्वार में गैस प्रोजेक्ट की वजह से 2.5 लाख से ज्यादा घरों को फायदा होगा।
पीएम ने यहां पर अपने संबोधन में कहा 'आज भारत 'विकसित राष्ट्र' की ओर बढ़ रहा है, तो बंगाल की भागीदारी अपेक्षित और अनिवार्य भी है। केंद्र सरकार इसी इरादे के साथ यहां लगातार इंफ्रास्ट्रक्चर, इनोवेशन और इन्वेस्टमेंट को नई गति दे रही है। बंगाल का विकास ही भारत के भविष्य की नींव है। आज का दिन उसी नींव में एक और मजबूत ईंट जोड़ने का दिन है।
गैस डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट को लेकर बोले PM मोदी
गैस डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट को लेकर प्रधानमंत्री ने कहा 'कुछ देर पहले हमने इस मंच से अलीपुरद्वार और कूचबिहार में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया है। इस प्रोजेक्ट से 2.5 लाख से अधिक घरों तक साफ, सुरक्षित और सस्ती गैस पाइपलाइन से पहुंचायी जाएगी। इससे न सिर्फ रसोई के लिए न सिर्फ सिलेंडर खरीदने की चिंताए खत्म होगी और परिवारों को सुरक्षित गैस सप्लाई भी मिल पाएगी।
TMC सरकार पर किया प्रहार
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "मुर्शिदाबाद और मालदा में जो कुछ भी हुआ, वह यहां सरकार की निर्ममता का उदाहरण है... तुष्टिकरण के नाम पर गुंडागर्दी को खुली छूट दी गई। कल्पना कीजिए कि जब सरकार चलाने वाली पार्टी के लोग लोगों के घरों की पहचान करके उन्हें जला दें और पुलिस मूकदर्शक बनी रहे, तो स्थिति कितनी भयावह होगी। मैं बंगाल के गरीब लोगों से पूछता हूं, क्या सरकार ऐसे चलती है?... यहां हर मुद्दे पर अदालत को हस्तक्षेप करना पड़ता है। अन्यथा, कुछ भी हल नहीं होता। बंगाल के लोगों को अब टीएमसी सरकार पर भरोसा नहीं है... 'बंगाल में मची चीख पुकार, नहीं चाहिए निर्मम सरकार'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'भ्रष्टाचार का सबसे बुरा परिणाम युवा और गरीब परिवारों को भुगतना पड़ता है। हमने देखा कि शिक्षक भर्ती घोटाले में भ्रष्टाचार कैसे सब कुछ बर्बाद कर देता है। टीएमसी सरकार ने अपने कार्यकाल में हजारों शिक्षकों के भविष्य और परिवारों को बर्बाद कर दिया और उनके बच्चों को बेसहारा छोड़ दिया। पश्चिम बंगाल की पूरी शिक्षा व्यवस्था बर्बाद हो रही है। शिक्षकों की अनुपस्थिति ने लाखों छात्रों के भविष्य को खतरे में डाल दिया है। टीएमसी नेताओं ने इतना बड़ा पाप किया है। हद तो यह है कि आज भी ये लोग अपनी गलती मानने को तैयार नहीं हैं। इसके बजाय, वे अदालतों को दोष देते हैं..
PM मोदी की अलीपुरद्वार में जनसभा संबोधन की बड़ी बातें
आज पश्चिम बंगाल एक साथ कई संकटों से घिरा हुआ है।
पहला संकट, समाज में फैल रही हिंसा और अराजकता का है।
दूसरा, हमारी माताओं-बहनों की असुरक्षा का संकट, जिनके साथ जघन्य अपराध हो रहे हैं।
तीसरा संकट, युवाओं में फैल रही अत्यधिक निराशा और बड़े पैमाने पर बेरोजगारी का है।
चौथा संकट, सिस्टम में लगातार कम होते भरोसे का है।
पांचवां संकट, सत्ताधारी दल की स्वार्थी राजनीति का है, जो गरीबों के हक को छीन लेती है।
ये भी पढ़े : फोन टैपिंग मामले में तेलंगाना के SIB पूर्व प्रमुख को मिली राहत, सुप्रीम कोर्ट ने दिया अंतरिम संरक्षण
