PM नरेंद्र मोदी को बिहार दौरे के बीच मिली जान से मारने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

PM नरेंद्र मोदी को बिहार दौरे के बीच मिली जान से मारने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

बिहार, अमृत विचारः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय बिहार दौरे पर हैं। गुरुवार, 29 मई 2025 को वे पटना पहुंचे और वहां एक रोड-शो किया। शुक्रवार, 30 मई 2025 को वे रोहतास के बिक्रमगंज में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान, भागलपुर पुलिस ने पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी देने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। 

भागलपुर के एसएसपी कार्यालय ने गुरुवार को इसकी जानकारी साझा की। गिरफ्तार आरोपी का नाम समीर कुमार रंजन है, जिसकी उम्र लगभग 35 वर्ष है। एसएसपी कार्यालय की प्रेस रिलीज के अनुसार, सुरक्षा एजेंसियों को पीएम के बिहार दौरे के दौरान धमकी की सूचना मिली थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए, भागलपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर और पुलिस उपाधीक्षक (विधि-व्यवस्था) के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम गठित की गई।

चौंकाने वाला खुलासा

जांच के दौरान, तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने पहले एक बुजुर्ग मंटू चौधरी को हिरासत में लिया। लेकिन पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ। मंटू चौधरी ने बताया कि वह मैट्रिक भी पास नहीं है और केवल की-पैड वाला मोबाइल फोन इस्तेमाल करता है। उसने कहा कि उसे फंसाने के लिए समीर कुमार रंजन ने यह साजिश रची। इसके बाद, जांच में एक मोबाइल नंबर का पता चला, जो 71 बार VPN के जरिए सक्रिय हुआ था।

विशेष टीम ने आगे की कार्रवाई करते हुए सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के महेशी निवासी समीर कुमार रंजन (35 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि उसने VPN का उपयोग करके व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से धमकी दी थी। पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में धमकी का कारण आरोपी का अपने रिश्तेदार से जमीन विवाद प्रतीत होता है। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल मोबाइल फोन जब्त कर लिया है और मामले की गहन जांच जारी है।

यह भी पढ़ेः 31 मई को पाकिस्तान सीमा से सटे राज्यों में 'ऑपरेशन शील्ड' का होगा आयोजन, जानें क्या हैं तैयारियां

ताजा समाचार

डरबन सुपर जायंट्स के चौथे सीजन के लिए मुख्य कोच नियुक्त हुए लांस क्लूजनर  
Rahul Gandhi : भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सेना पर टिप्पणी करने के मामले में MP MLA Court में राहुल गांधी पेश
समय रैना की बढ़ी मुश्किलें, दिव्यांगों का मजाक उड़ाने पर सुप्रीम कोर्ट ने किया तलब
Bareilly: नगर निगम में तैनात महिला को दूसरे पति ने ब्लेड से गला रेतकर उतारा मौत के घाट 
Shubhanshu Shukla Return: अंतरिक्ष से धरती पर लौटे शुभांशु शुक्ल, कैलिफोर्निया के समंदर में उतरा ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट
PM मोदी, RSS पर विवादित कार्टून बनाने वाले शख्स को सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार, गिरफ्तारी पर लगाई रोक