बाराबंकी : बेकाबू बोलेरो पेड़ से टकराई, दस लोग घायल

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Barabanki road accident : शुक्रवार को एक मंदिर में दर्शन के बाद परिवार को लेकर वापस आ रही बोलेरो असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में बोलेरो पर सवार 10 लोग घायल हो गए। राहगीरों और पुलिस की मदद से एंबुलेंस के जरिए सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनीकोडर पहुंचाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। 

जानकारी के मुताबिक कोठी थाना क्षेत्र के भानमऊ गांव स्थित परी माता मंदिर के दर्शन कर भवनियापुर खेवली निवासी फतेह बहादुर पुत्र काशीराम अपने परिजनों अन्य रिश्तेदारों के साथ घर वापस आ रहे थे। तभी कोतवाली रामसनेहीघाट अंतर्गत पूरे चुराई गांव के पास तेज रफ्तार असंतुलित बोलेरो पेड़ से टकरा गई, जिसमें सवार फते बहादुर पुत्र काशीराम, संजू देवी पत्नी फतेह बहादुर, मीरा देवी पत्नी मंसाराम, नीतू पत्नी अमित, शकुंतला उर्फ विमला पत्नी राजेश, विमला पत्नी बबलू, आयुष पुत्र बब्लू, चंदा देवी पत्नी रामहेत, नीलम पत्नी, दिनेश, अंजू देवी पत्नी जय प्रकाश गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मौके पर एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी बनीकोडर में भर्ती कराया गया। जहां संजू और फतेह बहादुर की हालत गम्भीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया।

यह भी पढ़ें:- हत्या प्रकरण में तीन सगे भाईयों समेत चार को उम्रकैद : 23 साल पहले गोली मार की गई थी हत्या

संबंधित समाचार