दक्षिणी गाजा में इजरायली हमले से जनजीवन अस्त-व्यस्त, 14 फिलिस्तीनियों ने गंवाई जान, एक लाख से अधिक पहुंचा मौत का आंकड़ा

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

गाजा। दक्षिणी गाजा पट्टी के खान यूनिस में विस्थापित लोगों के लिए लगाये गये एक तंबू पर इजरायली हवाई हमले में कम से कम 14 फिलिस्तीनी मारे गए। फिलिस्तीनी सुरक्षा और चिकित्सा सूत्रों ने चीन की न्यूज एजेंसी शिन्हुआ को बताया कि शुक्रवार को हुए हमले में मारे गये लोगों में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। हमले में कई अन्य लोग घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, इजरायली सेना ने कहा है कि उसके बलों ने पिछले 24 घंटों में पट्टी भर में अभियान जारी रखा है और इस दौरान ‘आतंकवादियों, सैन्य भवनों, निगरानी और स्नाइपर ठिकानों को निशाना बनाया गया है। ये वो ठिकाने हैं जो इजरायली बलों के लिए खतरा पैदा कर रहे थे। 

एक अलग बयान में सेना ने कहा कि खान यूनिस क्षेत्र में काम कर रहे उसके बलों ने हमास के भूमिगत बुनियादी ढांचे की उपस्थिति के बारे में खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए लगभग एक किलोमीटर लंबी एक भूमिगत सुरंग का पता लगाया और उसे नष्ट कर दिया। बयान में कहा गया, “सुरंग के मार्ग का उपयोग आतंकवादी हमलों को अंजाम देने के लिए किया गया था। आतंकवादियों ने क्षेत्र में नागरिक बुनियादी ढांचे का खुलेआम फायदा उठाया था। 

गाजा में स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि इजरायल की ओर से 18 मार्च को दोबारा तीव्र सैन्य अभियान शुरू किये जाने के बाद कम से कम 4,058 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 11,729 घायल हुए हैं। इसके बाद अक्टूबर 2023 से इजरायल और हमास के बीच युद्ध शुरू होने के बाद से गाजा में कुल 54,321 लोगों की मौत हुयी है और कुल 123,770 लोग घायल हुए हैं। 

यह भी पढ़ेः Operation Sindoor: भारत की कूटनीतिक जीत, शशि थरूर की नाराजगी के बाद कोलंबिया ने बदला रुख, वापस लिया पाकिस्तान समर्थक बयान

संबंधित समाचार