भोपाल पहुंचे PM नरेंद्र मोदी, रोडशो में तिरंगा लहराते दिखी महिलाएं

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

भोपाल। महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में शामिल होने के लिए पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यहां कार्यक्रमस्थल जंबूरी मैदान में सख्त सुरक्षा के बीच विशेष रूप से तैयार की गयी “खुली जीप” में सवार होकर लोगों का अभिवादन किया। इनमें मुख्य रूप से महिलाएं शामिल थीं। श्री मोदी हवाईअड्डा से विशेष हेलीकॉप्टर से कार्यक्रमस्थल जंबूरी मैदान पहुंचे। 

हेलीपेड से सभास्थल में प्रवेश के समय खुली जीप में सवार हुए और उनके दोनों ओर क्रमश: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा मौजूद रहे। श्री मोदी की सुरक्षा संभाल रहे सुरक्षा अधिकारी कर्मचारी भी इस दौरान पूरी तरह चौकस नजर आए। खुली जीप में सवार होने के दौरान मार्ग के दोनों ओर हजारों महिलाएं हाथों में तिरंगा लिए हुए श्री मोदी का स्वागत करती हुयीं नजर आयीं। 

मोदी भी हाथ जोड़कर और दोनों हाथों को लहराकर सभास्थल पर मौजूद लोगों का अभिवादन करते हुए दिखे। इसके बाद वे कार्यक्रम स्थल के समीप लगायी गयीं विभिन्न प्रदर्शनियों का अवलोकन करने चले गए। इसके उपरांत श्री मोदी मंच पर पहुंचकर विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास कर सभा को संबोधित करेंगे। 

इस बीच आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि श्री मोदी का यहां राजा भोज हवाईअड्डे पहुंचने पर आत्मीय स्वागत किया गया। स्वागत के समय विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, खेल एवं सहकारिता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते, विधायक गोपाल भार्गव, विधायक भूपेन्द्र सिंह, मुख्य सचिव अनुराग जैन, पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़े : झारखंड : हॉकी कोच प्रतिमा बरवा का निधन, पारस अस्पताल में ली अंतिम सांस

संबंधित समाचार