Indigo की बड़ी घोषणा... मुंबई से आदमपुर की मिलेगी सीधी फ्लाइट, व्यापार के बढ़ेंगे अवसर 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

मुंबई। घरेलू एयरलाइन इंडिगो ने शनिवार को मुंबई से पंजाब के आदमपुर (जालंधर) के लिए अपनी सीधी उड़ान सेवाओं की घोषणा की। यह उड़ान दो जुलाई से शुरू होगी। इंडिगो ने कहा कि आदमपुर एयरलाइन का 92वां घरेलू गंतव्य होगा। इस सीधी उड़ान के साथ पंजाब के कृषि और औद्योगिक क्षेत्रों को मुंबई महानगर क्षेत्र के प्रमुख बंदरगाहों तक आसान पहुंच मिलेगी, जिससे व्यापार के अवसर बढ़ेंगे। 

एयरलाइन ने कहा कि नया मार्ग रणनीतिक रूप से व्यवसाय और पर्यटन संबंधी जरूरतों को पूरा करेगा। इंडिगो के वैश्विक बिक्री प्रमुख विनय मल्होत्रा ​​​​ने कहा, ''आदमपुर, मुंबई से हमारा 55वां घरेलू और 77वां समग्र गंतव्य बन गया है। हम इस क्षेत्र में हवाई यात्रा की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अपने घरेलू नेटवर्क को बढ़ाना जारी रखेंगे।'' 

यह भी पढ़ेः हेट स्पीच मामले में अब्बास और मंसूर अंसारी दोषी करार, मऊ कोर्ट ने सुनाई दो साल की सजा, हाई कोर्ट में देंगे फैसले को चुनौती

संबंधित समाचार