गुरुग्राम से इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर गिरफ्तार, लॉ स्टूडेंट ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर दिया था आपत्तिजनक बयान 

गुरुग्राम से इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर गिरफ्तार, लॉ स्टूडेंट ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर दिया था आपत्तिजनक बयान 

गुरुग्राम। कोलकाता पुलिस ने सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक टिप्पणियों वाला एक वीडियो अपलोड करने के आरोप में इंस्टाग्राम पर सक्रिय एक महिला ‘इनफ्लुएंसर’ को गिरफ्तार किया है। एक सूत्र ने शनिवार को यह जानकारी दी। महिला ‘इनफ्लुएंसर’ की पहचान शर्मिष्ठा पनौली के रूप में हुई है, जो पुणे के विधि विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रही है। 

स्थानीय पुलिस सूत्रों के अनुसार, पनौली ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर बॉलीवुड कलाकारों पर 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर चुप्पी साधने का आरोप लगाया था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शर्मिष्ठा द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो को लेकर कई लोगों ने आपत्ति जताई थी, सोशल मीडिया पर उसे ट्रोल किया गया और धमकी भरे संदेश भी भेजे गए। 

इसके बाद महिला ने वीडियो हटा लिया और माफी मांगी, लेकिन तब तक कोलकाता में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज हो चुकी थी। सूत्रों ने बताया कि इसके बाद उसे और उसके परिवार को कानूनी नोटिस भेजे गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार जब वह अपने परिवार के साथ फरार हो गई, तो अदालत ने उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया, जिसके बाद शुक्रवार रात को पुलिस ने उसे गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया। 

कोलकाता पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘शर्मिष्ठा पनौली और उसके परिवार को कानूनी नोटिस थमाने की कई कोशिशें की गईं, लेकिन वे लापता हो गए। इसके बाद पुलिस ने मामला अदालत में रखा, जहां से गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ और फिर शुक्रवार रात उसे गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया गया।

ये भी पढ़े : असम के कई हिस्सों में बाढ़ और बारिश का कहर, गुवाहाटी में भूस्खलन से 3 लोगों की मौत

ताजा समाचार

डिप्टी सीएम बोले - सपा सरकार में चरम पर थी गुंडई, अराजकता व लूट, होती थी वसूली
पाकिस्तान क्रिकेट टीम को लगा तगड़ा झटका, अहम सीरीज से पहले चोटिल हुआ ये खिलाड़ी
शिक्षकों के लिए बड़ी खबर, स्वैच्छिक तबादले का अवसर, शिक्षा विभाग जल्द जारी करेगा विस्तृत कार्यक्रम
बागपतः पारिवारिक कलह सुलझाने गए जीजा की साले ने की बेहरहमी से हत्या, चार गिरफ्तार
दूध व्यापारी की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया हाईवे जाम, पुलिस प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी
बहराइचः शराब पिलाने के बाद करता था दुष्कर्म, फिर पहनाता था नए कपड़े, आदमखोर भेड़िया नहीं... साइको अविनाश पांडेय उठा रहा था बच्चियां