रूस पर यूक्रेन का ड्रोन अटैक, हमले में 40 से अधिक लड़ाकू विमान नष्ट करने का दावा

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

नई दिल्ली। यूक्रेन के एक सुरक्षा अधिकारी ने रविवार को बताया कि कीव ने रूसी क्षेत्र में ड्रोन हमले करके 40 से अधिक रूसी विमानों को नष्ट कर दिया है। अधिकारी ने नाम का खुलासा नहीं करने की शर्त पर अमेरिकी समाचार एजेंसी से कहा कि इस हमले को अंजाम देने में डेढ़ साल से अधिक का समय लगा और इसकी निगरानी यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने स्वयं की थी। 

यूक्रेन की तरफ से दावा किया गया है कि उसकी तरफ से रूस के अंदर घुसकर कई एयर बेस पर हमला किया गया है। इस हमले में रूस के 40 से अधिक लड़ाकू विमानों को पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया है। यूक्रेनी अधिकारी की तरफ से कहा गया है कि यह वही लड़ाकू विमान हैं जिनका प्रयोग रूस बम बरसाने के लिए करता रहा है।

रूस के साथ वार्ता के लिए इस्तांबुल में प्रतिनिधिमंडल भेजेगा यूक्रेन: जेलेंस्की

वहीं दूसरी तरफ यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रविवार को कहा कि सोमवार को इस्तांबुल में रूस के साथ होने वाली प्रत्यक्ष शांति वार्ता के नए दौर की बैठक में यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल शामिल होगा। जेलेंस्की ने रविवार को ‘टेलीग्राम’ पर एक बयान में कहा कि रक्षा मंत्री रुस्तम उमरोव यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। जेलेंस्की ने कहा है कि “हम अपनी आज़ादी, अपने देश और अपने लोगों की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Assam Flood: असम में बाढ़ की स्थिति गंभीर, अब तक 8 लोगों की मौत, अमित शाह ने CM से ली हालात की जानकारी

संबंधित समाचार