क्लच के बजाय दबाया एक्सीलेटर, डिवाइडर पर चढ़ी थार

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार : चालक ने एक्सीलेटर पर पैर रख दिया और पल भर में थार हवा से बात करने लगी। चालक नियंत्रण खो बैठा और थार डिवाइडर पर चढ़ गई। गनीमत रही कि कोई थार की चपेट में नहीं आया। 
पुलिस के मुताबिक नैनीताल की ओर से आ रही काली थार यूके 06 बीएच 7999 रविवार को तिकोनिया के पास अनियंत्रित हो गई।

तेज रफ्तार कार सड़क के बीच बने डेढ़ फीट ऊंचे डिवाइडर पर चढ़ गई। थार की रफ्तार इतनी तेज थी कि डिवाइडर पर चढ़ने के बाद भी वह भागती रही, जबकि थार का निचला हिस्सा डिवाइडर से रगड़ रहा था। इस हादसे से नैनीताल रोड पर हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे यातायात कर्मी व सीपीयू ने स्थिति को नियंत्रित किया और जाम खुलवाया। यातायात निरीक्षक एसएस बिष्ट ने बताया कि क्रेन बुलाकर थार को उतार लिया था। थार के डिवाइडर पर चढ़ने का कारण क्लच की जगह एक्सीलेकर पर चालक का पैर जाना था।