IRCTC Tour: भारत गौरव पर्यटक ट्रेन कराएगी धार्मिक स्थलों के दर्शन, इन रूटों पर किया जायेगा संचालन

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार: आईआरसीटीसी भारत गौरव पर्यटक ट्रेन से पांच धार्मिक स्थलों का दर्शन कराएगा। यह ट्रेन गोरखपुर से 7 जून को चलेगी और उसी दिन शाम 7.55 बजे लखनऊ में पहुंचेगी। यात्रा का समापन 18 जून को होगा। श्रद्धालुओं एवं अन्य पर्यटकों को यह मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, तिरुपति बालाजी मंदिर, मीनाक्षी मंदिर मदुरै, रामेश्वरम और कन्याकुमारी के धार्मिक स्थलों का दर्शन कराएगी। 

12 दिन के लिए चलने वाली इस ट्रेन में चढ़ने व उतरने के लिए गोरखपुर, मनकापुर, अयोध्या कैंट, सुल्तानपुर, मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़, प्रयागराज संगम, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर, उरई, वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन (झांसी) और ललितपुर स्टेशनों पर सुविधा है। 

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि इस गाड़ी में यात्रा के लिए लखनऊ, गोमतीनगर स्थित आईआरसीटीसी के कार्यालय से अथवा बेवसाइट www.irctctourism.com पर टिकट बुक कराया जा सकता है। इस ट्रेन में स्लीपर के 9, एसी थर्ड का एक और एसी सेकेंड का एक कोच होगा। पेंट्रीकार भी रहेगी।

ये भी पढ़े : धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देगी योगी सरकार, प्रदेश के बौद्ध स्थलों और धरोहरों पर करेगी खर्चा

 

संबंधित समाचार