धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देगी योगी सरकार, प्रदेश के बौद्ध स्थलों और धरोहरों पर करेगी खर्चा

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृ़त विचार। राज्य सरकार उत्तर प्रदेश के बौद्ध स्थलों और धरोहरों पर विशेष ध्यान देगी। सरकार का तर्क है कि बौद्ध स्थलों के विकास और प्रचार से न केवल राज्य में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भारत की सांस्कृतिक विरासत को नई पहचान मिल रही है।

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने राज्य के बौद्ध स्थलों, कार्यों और धरोहरों के प्रचार-प्रसार को लेकर विशेष ध्यान देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि बौद्ध स्थलों के विकास और प्रचार से न केवल राज्य में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भारत की सांस्कृतिक विरासत को नई पहचान मिल रही है।

पर्यटन मंत्री के अनुसार सरकार पर्यटन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है। विकास कार्यों को तय समय सीमा के भीतर गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाना सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। किसी भी प्रकार की लापरवाही या देरी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी विकास कार्यों की नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जा रही है। हमारा प्रयास है कि प्रदेश में पर्यटन को सशक्त आधार मिले और देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को विश्वस्तरीय अनुभव प्राप्त हो।

जयवीर सिंह ने मंगलवार को पर्यटन निदेशालय में अधिकारियों के साथ बैठक की। कार्य समीक्षा बैठक के दौरान जयवीर सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बरसात शुरू होने से पहले सभी जारी विकास कार्यों की रफ्तार तेज हो। उन्होंने कहा, कि समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्य प्राथमिकता होनी चाहिए ताकि आमजन को बरसात के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। बैठक में पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़े : चित्रकूट और महोबा के धार्मिक स्थलों पर स्थापित होगी रोप-वे, पर्यटन को बढ़ावा देगी कनेक्टिविटी

संबंधित समाचार