पश्चिमी देशों से प्रभावित IAEA की रिपोर्ट, ईरान ने कहा- तेहरान को यूरेनियम संवर्धन का पूरा हक

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

तेहरान। ईरान के परमाणु ऊर्जा संगठन के अध्यक्ष मोहम्मद इस्लामी ने कहा है कि यूरेनियम संवर्धन परमाणु उद्योग की नींव है, लेकिन ईरान के लिए यह खतरे की घंटी बना दी गयी है। उन्होंने ईरान से यूरेनियम संवर्धन बंद करने के अमेरिकी आह्वान और उनके देश की परमाणु गतिविधियों के बारे में सरकारी आईआरआईबी टीवी के साथ एक साक्षात्कार में अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) द्वारा संकलित एक ‘व्यापक’ रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए यह टिप्पणी की। इस साक्षात्कार को कल सार्वजनिक किया गया। 

इस्लामी ने कहा कि कोई भी यह दावा नहीं कर सकता कि ईरान को यूरेनियम संवर्धन का अधिकार नहीं है। उन्होंने जोर देकर कहा कि यूरेनियम संवर्धन का कोई दूसरा विकल्प नहीं है। इसकी अनुपस्थिति में परमाणु ईंधन चक्र नहीं पूरा होगा। इसकी गैरमौजूदगी विभिन्न क्षेत्रों में ईरान के अनुसंधान और अन्य गतिविधियों को प्रभावित करेगा। इस्लामी ने कहा कि ईरान की परमाणु गतिविधियों के बारे में आईएईए की हालिया रिपोर्ट फ्रांस, जर्मनी, ब्रिटेन और इजरायल के प्रभाव में संकलित की गयी है। 

उन्होंने जोर देकर कहा कि ईरान परमाणु अप्रसार संधि और व्यापक सुरक्षा समझौते के तहत अपने दायित्वों को लेकर प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि देश की परमाणु गतिविधियां हमेशा आईएईए की निगरानी में रही हैं और एजेंसी की पहुंच ईरान की परमाणु सुविधाओं तक हमेशा रही थी, जिसके कारण उनकी लगातार निगरानी होती रही। 

गौरतलब है कि आईएईए की रिपोर्ट में कहा गया है कि ईरान ने तीन अघोषित स्थलों पर पाये गये परमाणु पदार्थों का पूरा हिसाब नहीं दिया है और ‘संतोषजनक से कम’ सहयोग करना जारी रखा है। यह रिपोर्ट ओमान की मध्यस्थता में अमेरिका और ईरान वार्ता के बीच आयी है। इसमें अप्रैल से पांच दौर की चर्चायें हुयी हैं, जिनमें तीन मस्कट में और दो रोम में हुयीं। ये वार्ता ईरान के परमाणु कार्यक्रम और अमेरिकी प्रतिबंधों को हटाने की संभावना पर केंद्रित थीं। 

ये भी पढ़े : पाकिस्तान के कराची शहर में आया भूकंप, मचा हड़कंप, जानिए कितनी रही तीव्रता

संबंधित समाचार