श्रेयस अय्यर और रिकी पोंटिंग ने रच दिया इतिहास, IPL में किया अनोखा करिश्मा

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचारः IPL 2025 के फाइनल के लिए दोनों टीमें तय हो गई हैं। RCB ने तो अपनी जगह सबसे पहले फाइनल कर ली थी। वहीं कल पंजाब किंग्स ने दूसरे क्वालिफाय मुकाबले में 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) को हराकर 11 साल बाद IPL फाइनल में अपनी पक्की की है।  इससे पहले पंजाब किंग्स साल 2014 में फाइनल में पहुंची थी, लेकिन खिताब जीतने से चूक गई। 2014 के बाद अब पंजाब किंग्स ने फाइनल जगह बना कर फैंस के मन में खिताब जीतने की उम्मीदें जगा दी है। 

श्रेयस अय्यर ने रचा इतिहास 

श्रेयस अय्यर की कप्तानी पारी के दम पर पंजाब ने मुंबई को 5 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 6 विकेट खोकर कुल 203 रनों का स्कोर किया। इसके जवाब में पंजाब किंग्स ने अय्यर के धमाकेदार 87 रनों की पारी की बदौलत 204 रनों का लक्ष्य एक ओवर के पहले ही हासिल कर लिया। इसके साथ ही श्रेयस अय्यर ने इतिहास रच दिया। आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने तीन अलग-अलग टीमों को IPL फाइनल में पहुंचाने का बड़ा कारनामा करके दिखाया है। इससे पहले अय्यर 2020 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को IPL के फाइनल पहुंचा चुके हैं।

रिकी पोंटिंग के नाम हुआ अनोखा कारनामा

श्रेयस अय्यर की तरह ही पंजाब किंग्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने भी IPL में बड़ा करिश्मा करके दिखाया है। रिकी पोंटिंग भी तीन अलग-अलग टीमों के साथ IPL फाइनल में पहुंचाने वाले पहले कोच बन गए हैं। पोंटिंग ने इससे पहले मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स को कोचिंग दे चुके और अपनी दी गई ट्रेनिंग के दम पर IPL के खिताबी मुकाबले में अपनी जगह बना चुके हैं। 

https://x.com/PunjabKingsIPL/status/1929271962926268803

आपको बता दें कि IPL 2020 में जब दिल्ली कैपिटल्स फाइनल में पहुंची थी, तो टीम के कप्तान श्रेय्यस अय्यर थे और टीम के हेड कोच रिकी पोटिंग एक साथ ही थे। हालांकि, कप्तान और कोच की ये गजब जोड़ी तब अपनी टीम को खिताब नहीं जिता सकी थी। अब ये शानदार जोड़ी के पास पंजाब किंग्स के खिताबी सूखे को खत्म करने का एक शानदार मौका है। अब तक राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, डेक्कन चॉर्जर्स, मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटन्स की टीम ही IPL का खिताब जीतने में कामयाब रही हैं। पंजाब किंग्स के पास पहली बार खिताब जीतने का एक शानदार मौका है। हालांकि, RCB को हराना श्रेय्यस अय्यर की टीम के लिए आसान काम नहीं होगा।

यह भी पढ़ेः 

संबंधित समाचार