बच्चों के लिए ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 4 जून से
संवाददाता, हल्द्वानी, अमृत विचार। जिला खेल कार्यालय की ओर से शहर के मिनी स्टेडियम में 4 जून से 11 जून तक 16 वर्ष तक के बालक-बालिकाओं के लिए ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। प्रशिक्षण शिविर में हॉकी, क्रिकेट, बैडमिंटन, फुटबॉल, बास्केटबॉल एवं वुशु खेलों को शामिल किया गया है, जिसमें प्रत्येक खेल में अधिकतम 10 खिलाड़ियों का पंजीकरण किया जाएगा। इच्छुक खिलाड़ियों को रजिस्ट्रेशन के लिए 100 रुपये शुल्क के साथ एक पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य होगा।
प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आकर्षक पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा। यह शिविर न केवल खेल प्रतिभाओं को निखारने का अवसर देगा, बल्कि उन्हें अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास से भरने का भी कार्य करेगा। अधिक जानकारी के लिए इन नंबर पर 8928965779, 7027759801 संपर्क किया जा सकता है।
