बाराबंकी में दहेज उत्पीड़न के तीन मामले दर्ज, तीन तलाक का आरोप
Three cases of dowry harassment registered : बाराबंकी में महिला उत्पीड़न के मामले बढ़ते जा रहे हैं। तीन प्रकरणों में विवाहिताओं ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न, मारपीट और धमकी देने के आरोप लगाए हैं। एक मामले में विवाहिता को तीन तलाक कहकर घर से निकाल दिया गया।
नगमा का आरोप: पति ने कहा- अब तुम अच्छी नहीं लगती
बदोसरांय थाना क्षेत्र के ग्राम किन्तूर की नगमा पुत्री असलम का निकाह शहर कोतवाली क्षेत्र के दशहराबाग निवासी मोहम्मद हसीब से हुआ था। नगमा का आरोप है कि विवाह के बाद से ही दहेज में बाइक के लिए मानसिक, शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। 5 मार्च को उसे इस कदर मारा गया कि पांच माह की गर्भवती नगमा गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके बाद 13 मार्च को पति मोहसीब ने उसे कथित रूप से "तुम अब अच्छी नहीं लगती" कहकर तीन बार "तलाक" बोलकर घर से निकाल दिया।
सुमन का आरोप: पति ने की मारपीट और अतिरिक्त दहेज की मांग
बड्डूपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सरैंया मोतबर निवासी जवाहर लाल की पुत्री सुमन देवी का विवाह मई 2022 में लवकुश वर्मा निवासी ग्राम गौरा गजनी कोतवाली फतेहपुर से हुआ था। सुमन का आरोप है कि दहेज में मोटरसाइकिल, फ्रिज, टीवी, गहने, 4 लाख नकद समेत लाखों का सामान देने के बावजूद ससुराल पक्ष ने अतिरिक्त 4 लाख और बुलेट मोटरसाइकिल की मांग शुरू कर दी। पति द्वारा शराब पीकर आए दिन मारपीट की जाती रही। 25 मई 2024 को उसे गांव के बाहर पीटकर छोड़ दिया गया।
सहरीन का आरोप: ससुराल पक्ष ने की मारपीट और घर से निकाला
इसी थाना क्षेत्र के ग्राम कतुरी खुर्द निवासी अजरूद्दीन की पत्नी सहरीन बानो ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी तीन वर्ष पूर्व अजरुद्दीन से हुई थी। दहेज में कार की मांग को लेकर उसे लगातार प्रताड़ित किया गया। 23 मई को ससुराल पक्ष के 6 लोगों ने मिलकर उसे मारा-पीटा और 8 माह की बच्ची सहित घर से निकाल दिया। उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई।
पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट
इन मामलों में पीड़िताओं ने एसपी से गुहार लगाई, जिसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस अब इन मामलों की जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:- Overspeeding in Lucknow: कार सवार महिला ने कई गाड़ियों में टक्कर मार तीन को कुचला, एक की मौत
