Overspeeding in Lucknow: कार सवार महिला ने कई गाड़ियों में टक्कर मार तीन को कुचला, एक की मौत

Overspeeding in Lucknow: कार सवार महिला ने कई गाड़ियों में टक्कर मार तीन को कुचला, एक की मौत

Lucknow Accident News: राजधानी लखनऊ में ओवरस्पीडिंग का मामला सामने आने पर अफरा-तफरी मच गई। जहां एक कार सवार महिला ने तीन लोगों को अस्पताल में पहुंचा दिया। महिला ने कई गाड़ियों को टक्कर मारने के बाद तीन लोगों को कुचल दिया है। फिलहाल, सभी की हालत गंभीर में केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। जिसमें एक शख्स की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने कार को सीजकर आरोपित महिला और उसके साथी को हिरासत में लिया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है।

दरअसल, मदेयगंज थाना अंतर्गत लखनऊ-सीतापुर रोड के समीप शिया पीजी कॉलेज के पास मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे ब्रेजा सवार महिला ने कई गाड़ियों को टक्कर मारते हुए तीन लोगों को कुचल दिया। जिसमें मदेयगंज के खदरा मोहल्ला, ज्वाला देवी मंदिर निवासी एलआईसी एजेंट वीरेंद्र पाण्डेय उर्फ रवींद्र (45), बासमंडी भानूटोला सीतापुर रोड़ निवासी दक्ष सोनकर और महिला भिक्षुक घायल हो गई। इसके बाद कार एक दुकान में घुस गई। जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन लोगों ने फौरन पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना देते हुए महिला और उसके साथी को घेर लिया। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल बलरामपुर अस्पताल में भेजवाया है। जहां इलाज के दौरान वीरेंद्र पाण्डेय की मौत हो गई। वहीं, किशोर और महिला भिक्षुक की हालत को नाजुक होता देख डॉक्टरों ने उन्हें केजीएमयू के ट्रामों सेंटर में रेफर कर दिया है। 

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि महिला और उसके साथी को हिरासत में लेते हुए परिजनों को सूचना दी गई है।। इसके बाद महिला से पूछताछ की जा रही है। उन्होने ने बताया कि कार पंकज गुप्ता के नाम पर रजिस्टर्ड है। जिसे सीज कर दिया गया है। फिलहाल, पीड़ित परिवार की तरफ से शिकायत नहीं मिली है। लिखित शिकायत मिलते ही आरोपित महिला के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, हादसे से जुड़ा वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें:- Bada Mangal 2025 : मंगल मूरति राम दुलारे आन पड़ा अब तेरे द्वारे, हे बजरंगबली हनुमान, हे महावीर करो कल्याण....

ताजा समाचार

धर्मांतरण मामले में बड़ा खुलासा: ED को मिली छांगुर और नसरीन के 32 खातों की डिटेल, 18 खातों में तीन माह में 68 करोड़ का लेनदेन
UP में आफत की बारिश! आकाशीय बिजली गिरने से 14 लोगों की मौत, कई स्थानों पर जनजीवन ठप
Lucknow Airport: यमन से लौटा व्यापारी लखनऊ एयरपोर्ट से गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
कानपुर: सावन को देखते हुए प्रमुख मंदिरों में तैनात रहेगी स्वास्थ्य टीम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मंदिरों में लगाई डॉक्टरों की ड्यूटी
गाजियाबाद: जूस में पेशाब मिलाकर कांवड़ियों को बेचने के आरोप में दो गिरफ्तार
कानपुर: खेतनुमा सड़कें, गोदाम तक जलभराव, ट्रांसपोर्ट नगर को कोई तो बचाओ...