इजरायलः बेन गुरियन हवाई अड्डे पर हूतियों का हमला जारी, अस्त-व्यस्त हुआ जीवन

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

दोहा। अंसार अल्लाह आंदोलन ने इजराइल में बेन गुरियन हवाई अड्डे पर एक और मिसाइल हमले की घोषणा की है। अंसार अल्लाह को हूती आंदोलन के नाम से भी जाना जाता है। 

एक हूती प्रवक्ता ने मंगलवार को अल-मसीरा यमन प्रसारक को बताया कि हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल का उपयोग करके किए गए इस हमले ने एक अमेरिकी सैन्य परिवहन विमान को उतरने से रोक दिया। पिछले एक सप्ताह से हूतियों ने इजरायल में बेन गुरियन हवाई अड्डे पर प्रतिदिन हमला किया है। 

अंसार अल्लाह आंदोलन ने जोर देकर कहा है कि इजरायल के खिलाफ हमले केवल गाजा पट्टी में शत्रुता समाप्त होने और इसकी नाकाबंदी के साथ ही बंद होंगे। हूतियों ने 2023 के अंत में फिलिस्तीन के लिए समर्थन की घोषणा की और अक्टूबर 2023 में गाजा पट्टी में संघर्ष शुरू होने के बाद से इजरायल पर सैकड़ों मिसाइलों और ड्रोनों को दागा है। 

इजरायल की सेना ने यमन के हूती-नियंत्रित हिस्सों में कई लक्ष्यों को निशाना बनाते हुए कई हवाई हमले किए हैं। गौरतलब है कि हूतियों का उत्तरी यमन और यमन के लाल सागर तट के अधिकांश हिस्से को नियंत्रण है। 

यह भी पढ़ेः Elon Musk के बदले तेवर! सरकार से पद छोड़ते ही राष्ट्रपति ट्रंप के फैलले को बताया 'घिनौना और शर्मनाक'

संबंधित समाचार