Gonda News : मुंबई से लौटी महिला और बेटी की पिटाई का video viral
Video of mother-daughter being beaten up goes viral: धानेपुर थाना क्षेत्र के अलावल देवरिया में मुंबई से लौटी एक महिला और उसकी बेटी की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है, जिसके बाद पुलिस ने क्रॉस रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्या है मामला?
वसीमुनिशा पत्नी मोहम्मद सईद ने आरोप लगाया है कि उनके देवर अयूब और उनके परिवार वालों ने उन्हें घर में घुसने से रोक दिया और विरोध करने पर लात-घूंसों और डंडों से पिटाई की। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनके सामान को घर से बाहर फेंक दिया गया। वहीं, अयूब के बेटे याकूब ने बताया कि जिस मकान में वह परिवार समेत रहता है, उसे उसके पिता ने बैनामा किया था। सईद और उनका परिवार मुंबई में रहते हैं और अब सईद उनके मकान में हिस्सा चाहते हैं। याकूब का आरोप है कि बुधवार को सईद की पत्नी ने जबरन उनके घर में घुसने की कोशिश की और रोकने पर मारपीट करने लगी।
पुलिस ने दर्ज की क्रॉस रिपोर्ट
प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस रिपोर्ट दर्ज की गई है। मारपीट में घायल युवती का इलाज के बाद मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा। मामले की गहनता से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वसीमुनिशा ने अपनी शिकायत में बताया कि वह बुधवार को परिवार सहित मुंबई से गांव आई थीं। जब वह घर पहुंचीं तो उनके देवर अयूब और उनके परिवार वालों ने उन्हें घर में घुसने से रोक दिया। विरोध करने पर उनकी और उनकी बेटी की पिटाई की गई। याकूब ने अपनी शिकायत में बताया कि सईद की पत्नी ने जबरन उनके घर में घुसने की कोशिश की और रोकने पर मारपीट करने लगी। उन्होंने यह भी बताया कि सईद उनके मकान में हिस्सा चाहते हैं, जिसे लेकर दोनों पक्षों में विवाद है।
अब क्या होगा?
पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मारपीट में घायल युवती का इलाज के बाद मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मारपीट का वीडियो किसने बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया। इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होती है, यह देखने वाली बात होगी। फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।
यह भी पढ़ें:- पाकिस्तानी जासूस जसबीर के फोन से हुए कई चौकाने वाले खुलासे... पंजाब पुलिस ने खोली पाक जासूसों की पोल
