नोएडा में यातायात पुलिसकर्मियों को गर्मी से मिलेगी राहत, बांटे गए ‘हीट कंट्रोल’ हेलमेट

नोएडा में यातायात पुलिसकर्मियों को गर्मी से मिलेगी राहत, बांटे गए ‘हीट कंट्रोल’ हेलमेट

नोएडा। उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर पुलिस ने यातायात पुलिसकर्मियों को भीषण गर्मी से बचाने के लिए 100 ‘हीट कंट्रोल’ हेलमेट वितरित किए हैं। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी के मुताबिक, अन्य पुलिसकर्मियों के लिए भी जल्द ही इस तरह से हेलमेट खरीदें जाएंगे।

पुलिस उपायुक्त (यातायात) लाखन सिंह यादव ने बताया कि इन हेलमेट में बैटरी से चलने वाला मिनी फैन लगा होता है, जो सिर को ठंडा रखता है। उन्होंने बताया कि बैटरी आठ से 10 घंटे तक चलती है और इसे कमर पर बांधा जा सकता है। यादव के मुताबिक, हेलमेट का वजन लगभग 200-250 ग्राम है, जिससे यह भारी नहीं लगता।

उन्होंने बताया कि इसमें एक शील्ड भी होती है, जो आंखों को धूप से बचाती है और यह हेलमेट सिर के तापमान को सामान्य से 10-15 डिग्री तक कम कर देता है। उत्तर प्रदेश में इससे पहले ‘हीट कंट्रोल’ हेलमेट लखनऊ, गाजियाबाद और कानपुर में भी यातायात पुलिस कर्मियों को प्रदान किए जा चुके हैं। 

ताजा समाचार

नोएडा हादसा : करंट लगने से झुलसा बच्चा, काटने पड़े हाथ, एसडीओ, जेई समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
लखनऊ में निलंबित IAS अभिषेक प्रकाश पर चार्जशीट : दो संगीन आरोप में यूपी सरकार ने की कार्रवाई
एक्शन सीन के दौरान स्टंट मास्टर राजू की मौत, तमिल फिल्म की शूटिंग के दौरान हुआ हादसा 
Shubhanshu Shukla Return: अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला पृथ्वी पर सुरक्षित लौटे, परिवार खुशी में खुशी की लहर
मशहूर अभिनेता-फिल्मकार धीरज कुमार का निधन,  सांस लेने में सम्बंधी बीमारी से थे पीड़ित 
Shubhanshu Shukla Return: अंतरिक्ष से धरती पर लौटे शुभांशु शुक्ल, कैलिफोर्निया के समंदर में उतरा ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट